झारखंड: देवघर में कुख्यात सागर राउत व बिट्टू को पुलिस ने किया अरेस्ट
बाबा नगरी देवघर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने कुख्यात सागर राउत और बिट्टू राउत को अरेस्ट कर लिया है। सागर जलसार रोड तो बिट्टू हरिकिशुन साह लेन मीना बाजार के समीप का रहने वाला है।
देवघर। बाबा नगरी देवघर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने कुख्यात सागर राउत और बिट्टू राउत को अरेस्ट कर लिया है। सागर जलसार रोड तो बिट्टू हरिकिशुन साह लेन मीना बाजार के समीप का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 26 इंजीनियरों-कंट्रेक्टर पर होगी FIR, CM हेमंत सोरेन ने प्रोपोजल को दी स्वीकृति
सागर राउत के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला, जालसाजी आदि के नौ मामले दर्ज हैं। जबकि बिट्टू हत्या, आर्म्स एक्ट रंगदारी आदि के पांच मामलों का आरोपित है। पुलिस सागर की कुछ समय से तलाश कर रही थी। मारपीट, तोड़फोड़ और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में फिलहाल पुलिस को उसकी तलाश थी।
एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर एसडीपीओ पवन कुमार, टाउन प्रभारी रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस रेड के दौरान कुख्यात सागर राउत व उसका सहयोगी पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ में सागर ने खुद को स्वीकार किया किया वह खुद का एक गैंग चलाता है। बिट्टू उसका सहयोगी है।देवघर एसडीपीओ ने पवन कुमार ने कहा कि इन सागर व बिट्टू के खिलाफ पहले से मामला दर्ज हैं। सागर कुख्यात क्रिमिनल है। उसकी पुलिस काफी समय से तलाश थी।