झारखंड  प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के "शिक्षा जागरूकता माह", झरिया समृद्धि शाखा द्वारा सॉफ्ट स्किल्स पर कार्यक्रम

झारखंड  प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित "शिक्षा जागरूकता माह" के तहत झरिया समृद्धि शाखा द्वारा सॉफ्ट स्किल्स पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन जूम ऐप्प के माध्यम से किया गया।

झारखंड  प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के "शिक्षा जागरूकता माह", झरिया समृद्धि शाखा द्वारा सॉफ्ट स्किल्स पर कार्यक्रम

धनबाद। झारखंड  प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोषित "शिक्षा जागरूकता माह" के तहत झरिया समृद्धि शाखा द्वारा सॉफ्ट स्किल्स पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन जूम ऐप्प के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य स्पीकर सत्यम खंडेलवाल थे। सत्यम खंडेलवाल जी ने प्रोफाइल डेवलपमेंट, इंटरव्यू स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले अपने गोल को सेट करना चाहिए। अपनी प्रोफाइल को अच्छे तरीके से बनाना चाहिए और अपनी पर्सनालिटी में सुधार लाना चाहिए तभी हम किसी भी इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब देने का तरीका भी बताया।

कार्यक्रम संयोजक श्रुति अग्रवाल ने समारोह का शुरुआत किया। उपाध्यक्ष नीतू अग्रवाल ने सत्यम का स्वागत किया। पायल मित्तल के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ।यह जानकारी समृद्धि शाखा जन संपर्क पदाधिकारी प्रियंका कुमारी हिम्मत सिंहका ने दी है।