रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 75वां चेंज ओवर डे का आयोजन,नयी कार्यकारणी ने किया पदभार ग्रहण
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 75वां चेंज ओवर डे का आयोजन वेडलॉक ग्रीन्स होटल्स एंड रिसोर्ट में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। क्लब के द्वारा इस आयोजन की विशेष अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त किया गया था।
धनबाद। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद का 75वां चेंज ओवर डे का आयोजन वेडलॉक ग्रीन्स होटल्स एंड रिसोर्ट में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। क्लब के द्वारा इस आयोजन की विशेष अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा प्राप्त किया गया था।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के वर्ष 2021-22 के लिए नये कार्यकारणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के तत्कालिक पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विकास शर्मा ने वर्ष 2020-21 का वर्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा किये गये कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के उपरांत दिप प्रज्वलित कर किया गया। रोटरी क्लब के तत्कालिक पूर्व सचिव रोटेरियन सुपिन्दर सिंह ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के 75 वर्षों के सफर की जानकारी देते हुए कहा कि विगत 75 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद समाज सेवा का कार्य करती आ रही है। अब भी अनवरत जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगा।
रोटेरियन राजीव गोयल (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) ने वर्ष 2021-22 में रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी साझा किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी ने ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग के द्वारा नए कार्यकारिणी समिति को बधाई संदेश देते हुए सभी को रोटरी क्लब के उद्देश्यों को मिलकर पूरा करने का अपील किया। तत्कालिक भूतपूर्व रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक कमल संघवी जी ने *ईच वन ब्रिंग वन* विषय पर अपनी बात रखते हुए नए सत्र के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया। रोटेरियन राहुल व्यास (सचिव, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) ने वर्ष 2021-22 के एजेंडे पर विस्तार से जानकारी दिया।
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के नए कार्यकारणी समिति के सदस्य
रोटेरियन राजीव गोयल (अध्यक्ष)
रोटेरियन राहुल व्यास (सचिव)
रोटेरियन कानव बाली (कोषाध्यक्ष)
रोटेरियन रविप्रित सिंह सलुजा के धन्यवाद ज्ञापन के सम्बोधन से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में कमल संघवी,राजीव गोयल, राहुल व्यास, कानव बाली, विकास शर्मा, सुपिन्दर सिंह, रूपेश बंसल, राजेश परकरिया, वीरेश दोसी, संजीव बेओत्रा, रविप्रित सिंह सलुजा, पार्था सिन्हा, संदीप नारंग, संजय खेमका एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अन्य सदस्य उपस्थित थे वहीं ऑनलाइन माध्यम से रोटरी क्लब के अन्य जिलों की टीम शामिल थी।