झारखंड: Ranchi में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कारोबारियों को अपने ही स्टेट में मिलेगा बिजनस का International forum
जेएमएम व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रसिडेंट अमितेश सहाय ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन जी से मिल कर उपचुनाव में मिली भारी जीत और दीवाली की बधाई दी।
![झारखंड: Ranchi में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कारोबारियों को अपने ही स्टेट में मिलेगा बिजनस का International forum](https://threesocieties.com/uploads/images/2020/11/image_750x_5faff4b83cd34.jpg)
रांची। जेएमएम व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रसिडेंट अमितेश सहाय ने रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम हेमंत सोरेन जी से मिल कर उपचुनाव में मिली भारी जीत और दीवाली की बधाई दी। अमितेश ने सीएम को कोयलांचल मे व्याप्त जन समस्याओं से सीएम को अवगत कराया गया। सीएम ने आश्वासन दिया है कि आने वाले महीनों में सरकार जनहित में कई बड़े फैसले लेने जा रही है। इससे आमजन के जीवन स्तर पर सकरात्मक बदलाव आयेगा। व्यापार एवं उद्योग को गति मिलेगी।
झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमितेश सहाय राजधानी रांची में व्यापारियों और उद्योगपतियों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए राज्य सरकार ने रांची में चार एकड़ जमीन पर व्लर्ड ट्रेड सेंटर बनाने की योजना पर काम कर रही है। सेंटर के बनने के बाद इंटरनेशनल बिजनस और यहां का लोकल बाजार एक साथ जुड़े जायेंगे। सारी प्रक्रियाएं भी एक छत के नीचे संचालित होंगी। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की परिकल्पना पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को लेकर उद्योग विभाग की ओर से नगर विकास विभाग को प्रस्ताव दिया जा चुका है। रांची में बन रहे स्मार्ट सिटी के अंदर ही इस सेंटर का निर्माण होगा। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार से संबंधित कार्यालय, आयात-निर्यात के ऑफिस, करंसी एक्सचेंज, मनी ट्रांसफर समेत तमाम ऐसे ऑफिस भी रहेंगे जो व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की सुविधाओं से जुडे हैं।