झारखंड: गढ़वा में रेलवे ट्रैक पर सोया रहा युवक, ऊपर से गुजर गई एक्सप्रेस ट्रेन, खरोंच भी नहीं आयी
रेलवे ट्रैक के बीच एक युवक पड़ा रहा और उसके ऊपर से हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई, लेकिन उस युवक को तनिक खरोंच तक नहीं लगी। झारखंड के गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर नगर उंटारी श्रीबंशीधर नगर रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ट्रैक की है।
गढ़वा। रेलवे ट्रैक के बीच एक युवक पड़ा रहा और उसके ऊपर से हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई, लेकिन उस युवक को तनिक खरोंच तक नहीं लगी। झारखंड के गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर नगर उंटारी श्रीबंशीधर नगर रेलवे स्टेशन से पश्चिम रेलवे ट्रैक की है।
यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट में गिरिडीह SP को फटकार, लापता लड़की एक माह में खोजकर लाइए, नहीं तो IPS का छीन लेंगे पुरस्कार
हालांकि, इस घटना के बाद शहजाद आलम उर्फ पप्पू आलम (30) को गहरा सदमा लगा है। तत्काल उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। वहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है।
ट्रेन ड्राइवर की सूचना पर पहुंची आरपीएफ टीम
बताया जाता है कि गढ़वा पुलिस स्टेशन एरिया के पुरैनी गांव निवासी शहजाद आलम चोपन-गढ़वा रोड रेलखंड पर पोल संख्या 47/2 के निकट रेलवे लाइन के बीच में पड़ा हुआ था। वह किन कारणों से ट्रैक पर लेटा था, अभी इस बारे में पता नहीं चल सका है। लोकल लोगों के अनुसार, उसके ऊपर से एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। ट्रेन के ड्राइवर को लगा कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। तत्काल इसकी सूचना ड्राइवर ने स्टेशन मैनेजक को दी। इसके बाद स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।
रेलवे ट्रैक पर सोया हुआ था शहजाद
आरपीएफ के जवानों ने देखा कि शहजाद आलम वैसे ही रेलवे लाइन के बीच सोया हुआ है, लेकिन वह जीवित है। उसके शरीर में कहीं कोई खरोंच तक नहीं आई है। लेकिन वह काफी सदमे में था। पूछताछ करने पर वह कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं था। उसकी हालत खराब देखकर आरपीएफ जवानों ने तत्काल इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। आरपीएफ जवानों का कहना है कि उसकी स्थिति ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। इसके बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मालगाड़ियां भी ऊपर से गुजरने की आशंका
लोगों ने बताया कि शहजाद आलम काफी देर से रेलवे ट्रैक के पास टहल रहा था। लेकिन कोई यह नहीं समझ पाया कि वह किस मकसद से वहां टहल रहा है। किसी ने उसे ठीक से नोटिस नहीं लिया। हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन से पहले दो मालगाड़ियां उस ट्रैक से गुजरी थीं। यह कयास लगाया जा रहा है कि एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा मालगाड़ी भी उसके ऊपर से गुजरी होगी, लेकिन शहजाद आलम का बाल बांका नहीं हुआ।