रांची एयरपोर्ट पर रोके गये कपिल मिश्रा,  झारखंड गवर्नमेंट से पूछा- मरने वाला रूपेश की जगह तबरेज होता तो ....

दिल्ली के एक्स एमलए व बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने रोक रखा है। कपिल बरही (हजारीबाग) में पिछले दिनों माब लिंचिंग में मारे गये रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने वाले थे।

रांची एयरपोर्ट पर रोके गये कपिल मिश्रा,  झारखंड गवर्नमेंट से पूछा-  मरने वाला रूपेश की जगह तबरेज होता तो ....

रांची। दिल्ली के एक्स एमलए व बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा को रांची एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने रोक रखा है। कपिल बरही (हजारीबाग) में पिछले दिनों माब लिंचिंग में मारे गये रूपेश पांडेय के परिजनों से मिलने जाने वाले थे।

मुंगेर: अपनी शादी में हर्ष फायरिंग करनेवाला दूल्हे के खिलाफ FIR, पुलिस के डर से हुआ फरार
एयरपोर्ट पर ही रोके जाने पर कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन से पूछा है कि आखिर एक शोक संतप्त परिवार से मिलने से उन्हें क्यों रोका जा रहा है। रूपेश पांडेय अगर तबरेज़ अंसारी होते तब भी ऐसा करते? सरकार उनसे डर रही। क्रिमिनलों को रोकना चाहिए, उन्हें नहीं।कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि एक शोक संतप्त परिवार के दरवाजे पर जाने से क्यों रोका जा रहा है। रूपेश पांडे अगर तबरेज अंसारी होते तब भी किसी को जाने नहीं देते क्या, हजारीबाग जाना तो दूर एयरपोर्ट से निकलने से भी रोकना यह कैसा भय। मुझे नहीं हत्यारों अपराधियों को रोकिए। कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसके बाद एयरपोर्ट थाना, डोरंडा थाना, जगन्नाथपुर थाना सहित अन्य थानों की पुलिस के  साथ सिटी एसपी  मौके पर पहुंची।एयरपोर्ट पर कपिल मिश्रा को रोके जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में अब आक्रोश बढ़ गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट के बाहर निकलने नहीं दिया जायेगा, हम लोग एयरपोर्ट के बाहर ही डटे रहेंगे।

कपिल मिश्रा ने रूपेश पांडेय की मां से वीडियो कॉल पर की बात
बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा ने रूपेश पांडेय की मां से वीडियो कॉल पर की बात। कपिल मिश्रा अपने इंस्टाग्राम पर बातचीत का वीडियो की पोस्ट किया है। कपिल मिश्रा ने बताया है कि रूपेश पांडेय के परिवार वालों के लिए 14 लाख रुपये जमा किया गया है। जल्द ही इस पैसे को बैंक में ट्रांसफर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिवार वालों से मिलकर उनके हौसले को बढ़ाना और मौजूदा हालात को समझने के लिए हजारीबाग जा रहे थे लेकिन मुझे एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया है। कपिल ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मत रोकिए, अपराधियों और हत्यारों को पकड़िए।तुष्टीकरण के आगे सत्ता को रोकिए।पीड़ित परिवार के साथ न्याय कीजिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा। कोई भी इस मामले को दबा नहीं सकता है। अगर कोई सोच रहे हैं कि इस मामले को दबा लिया जायेगा तो उनकी गलतफहमी है।

रूपेश कुमार पांडेय की मौत

हजारीबाग के बरही पुलिस स्टेशन एरिया के नईटांड गांव में रूपेश कुमार पांडेय की मौत के बाद उपजे वविवाद पर झारखंड में जमकर राजनीति हो रही है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन एरिया के नईटांड गांव मेंत सरस्वती पूजा के दूसरे दिन रविवार की शाम के समय मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकला था। प्रतिमा विसर्जन देखने निकले रूपेश कुमार पांडेय की दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पिटाईकर दी। मारपीट में रूपेश कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे  तत्काल बरही अनुमंडल अस्पताल में इलाज ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने जांच की और रूपेश कुमार पांडेय को मृत घोषित कर दिया।
 रूपेश कुमार पांडेय की पिटाई से हुई मौत के बाद अरेस्ट किये गये दूसरे समुदाय के पांच लोगों के बीच घटना से लगभग एक माह पहले झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े के कारण यह दूसरी घटना भी हुई। इस घटना ने सांप्रदायिय रंग धारण कर लिया। विवाद बढ़ता गया। रूपेश कुमार की मौत के बाद आरोपित समुदाय के लोगों की गाड़ियों में शरारती तत्वों ने रात में आग लगा दी गई। पुलिस प्रशासन ने संक्रियता बरते हुए हुए आधी रात से हजारीबाग समेत आसपास के पास जिलों में इंटरनेट पर सेवा रोक दी। यह रोक दो दिनों तक जारी रहा।।धीरे-धीरे गांव में शांति कायम हो गई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, एक्स सीएम रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी, हजारीबाग एमएलए मनीष जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने सरकार के फैसले से नाराजगी जतायी है।बीजेपी नेताओं ने कहा है कि तुष्टिकरण की पराकाष्ठा स्थापित कर रही है। कांग्रेस-झामुमो की यह झारखण्ड सरकार !!! स्व. रुपेश पांडेय के परिवार तक किसी को पहुंचने नहीं दिया जा रहा है।

झारखंड में आपातकाल: दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कपिल मिश्रा कै एयरपोर्ट पर ही रोके जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्विटर पर सीएम से पूछा है कि क्या झारखंड में आपातकाल लागू है। रूपेश पांडेय की भीड़ के हाथों हत्या पर सीएम मौन साधे हुए हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सरकार ने दमनात्मक कार्रवाई की है जिससे देश दुनिया में झारखंड के बारे में गलत संदेश जायेगा। शोक संतप्त परिवार से मिलने जा रहे कपिल मिश्रा को रोके जाने की वजह सरकार बताए।
सरकार में संवेदना तक नहीं: रघुवर
रघुवर दास ने कहा कि कपिल मिश्रा का रूपेश के परिजनों से मिलने पर डरना आश्चर्यजनक है। चूंकि पीड़ित हिंदू है तो हेमंत सोरेन ने संवेदना तक नहीं जताई है। इसके विपरीत तबरेज़ मामले में उनके दुख की सीमा नहीं थी। एमएलए मनीष जायसवाल ने राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।