कर्नाटक: JCB पर बैठ स्कूली बच्चों ने पार किया पुल, भारी बारिश के कारण जलजमाव, समंदर बना बेंगलुरु

कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में जारी भारी बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है। रोड पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। नदीं-नाले सब उफान पर हैं। बाढ़ के कारण आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

कर्नाटक: JCB पर बैठ स्कूली बच्चों ने पार किया पुल, भारी बारिश के कारण जलजमाव, समंदर बना बेंगलुरु
नई दिल्ली। कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में जारी भारी बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है। रोड पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। नदीं-नाले सब उफान पर हैं। बाढ़ के कारण आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

बारिश ने बेंगलुरु समेत आपपास के जिलों में सरकारी व्यवस्था व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस दौरान स्टूडेंट्स के पुल पार करते हुए एक वीडियो सामने आया है। कर्नाटक के बागलकोट के गुलेदागुड्डा शहर में स्टूडेंट्स को जेसीबी मशीन पर बैठकर नदी के ऊपर बने पुल को पार कराया जा रहा है। इसका लगभग 32 सेकेंड के वीडियो वायरल हो रहा है। वीडिओ में दिख रहा है कि एक दर्जन से अधिक स्कूली स्टूडेंट्स को जेसीबी के आगे वाले लोडर और ड्राइवर सीट के आस-पास बैठकर एक पुल को पार कराया जा रहा है। पुल की लंबाई से लग रहा है कि वो किसी नदी पर बना हुआ है। पुल के दोनों छोर पर लोगों की भीड़ भी खड़ी दिखाई दे रही है। 
पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था पानी
भारी बारिश की वजह से पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था। स्टूडेंट्स को इस पार से उस पार कराने वाली जेसीबी मशीन लोकल ग्रामीण की ही थी। बारिश और जलजमाव के कारण से कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। कुछ दिनों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है। कई कंपनियों ने अपने स्टाफ को घर से ही काम करने की सलाह दी है। आउटर रिंग रोड और सरजापुर रोड के ज्यादातर इलाके, जहां आईटी कंपनियों के ऑफिस हैं, वहां झील सा नजारा है। वहां ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेते हुए भी देखा गया।
90 साल में ऐसी अप्रत्याशित बारिश नहीं हुई
देश की आईटी राजधानी के नाम से प्रसिद्ध शहर में मंगलवार को जगह-जगह टू व्हीलर ड्राइवर को पानी से भरी सड़कों पर अपने वाहनों को धकेलते और पैदल यात्रियों को घुटनों तक पानी से गुजरते देखा गया। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, 'कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु में पिछले 90 साल में ऐसी अप्रत्याशित बारिश नहीं हुई थी। सभी जलाशय भर गये हैं। उनमें क्षमता से अधिक पानी है। हर दिन वर्षा हो रही है।