खुंटी: एसीबी ने घूस लेते तपकरा थानेदार विक्की ठाकुर व एक अन्य को दबोचा
एसीबी की टीम ने बुधावर को खूंटी जिले के तपकरा थानेदार SI विक्की ठाकुर को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है। थानेदार विक्की ठाकुर के साथ पंकज चौधरी नामक युवक को भी एसीबी ने दबोचा है।
- 10 हजार रुपये ले रहे थे रिश्वत
रांची। एसीबी की टीम ने बुधावर को खूंटी जिले के तपकरा थानेदार SI विक्की ठाकुर को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है। थानेदार विक्की ठाकुर के साथ पंकज चौधरी नामक युवक को भी एसीबी ने दबोचा है।विक्की ठाकुर के कहने पर पंकज चौधरी शिकायतकर्ता पार्वती देवी से पैसे ले रहा था। पार्वती देवी ने दस हजार रुपये पंकज के हाथ में दिये, एसीबी ने उसे दबोच लिया। एसीबी की टीम तपकरा थानेदार विकी ठाकुर से पूछताछ कर उनके आवास में भी रेड की है।
रोन्हे गांव के कुलदीप गुड़िया ने इस संबंध में ACB में कंपलेन की। आरोप लागाय कि कुलदीप गुड़िया व उसकी मां से थाना प्रभारी विक्की ठाकुर विक्की ठाकुर ने PDS दुकान से अवैध राशन लेने तथा PLFI के साथ सांठगांठ के संबंध में मिलिकंपलेन पर एफआइआर दर्ज नहीं करने के एवज में 10 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। एसीबी जांच मे आरोप सही पाया गया। एसीबी में पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर एक धावा दल का गठन किया गया।
एसीबी ने बुधवार दोपहर पुलिस ने रंगेहाथ पैसे लेते थानेदार बिक्की ठाकुर को दबोच लिया। थानेदार के साथ तपकरा निवासी बिचौलिया पंकज चौधरी को भी अरेस्ट कर लिया। एसीबी की टीम थानेदार बिक्की ठाकुर और बिचौलिया पंकज कुमार को रांची ले गयी। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने घूसखोर थानेदार बिक्की ठाकुर कोसस्पेंड कर दिया है। बिक्की ठाकुर 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं।