धनबाद: हाई कोर्ट बेल के बाद जेल से पुत्र के साथ निकले कोलकता का व्यवसायी अनिल गोयल

आस्ट्रेलियन कोक की जगह मिट्टी भेजकर साढ़े पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपित नरसिंह इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल गोयल और उनके पुत्र हेमंत गोयल बुधवार को जेल से बाहर आ गये। हाई कोर्ट रांची से मंगलवार बेल  मिल गई थी। दोनों को बुधवार की सुबह धनबाद जेल से रिहा किया गया। 

धनबाद: हाई कोर्ट बेल के बाद जेल से पुत्र के साथ निकले कोलकता का व्यवसायी अनिल गोयल
  • आस्ट्रेलियन कोक की जगह भेजी थी मिट्टी
  • करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

धनबाद। आस्ट्रेलियन कोक की जगह मिट्टी भेजकर साढ़े पांच करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपित नरसिंह इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल गोयल और उनके पुत्र हेमंत गोयल बुधवार को जेल से बाहर आ गये। हाई कोर्ट रांची से मंगलवार बेल  मिल गई थी। दोनों को बुधवार की सुबह धनबाद जेल से रिहा किया गया। 

मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय, स्कूलों में शुरू होगी प्रधानमंत्री पोषण योजना, निर्यात के क्षेत्र में बड़े एलान
धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने नौ सितंबर को दोनों को कोलकाता से अरेस्ट किया था।धनबाद लाकर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था। पुराना बाजार के रतनजी रोड निवासी प्रकाश अग्रवाल ने धनसार पुलिस स्टेशन में पांच करोड़ 36 लाख 96 हजार, 878 रुपये धोखाधड़ी करने की एफआइआर दर्ज करायी थी। ऑस्ट्रेलिया के इम्पोटेंट कोकिंग कोल का पैसा लेकर बंगाल के भट्ठे की मिट्टी और पत्थर युक्त घटिया कोयला देने का आरोप लगाया था। नरसिंह इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता के डायरेक्टर हेमंत गोयल, उसके पिता अनिल गोयल, निदेशक दिनेश गोयल सहित भागलपुर निवासी संजय कुमार पोद्दार, वर्धमान के संजीव बोस, बिहार के गोपालगंज के धर्मेंद्र राय पर जालसाजी का आरोप लगाया गया था। एफआइआर के बाद से ही सभी लोग फरार चल रहे थे। हालांकि इसमें अनिल गोयल व उसके पुत्र हेमंत गोयल ही गिरफ्तार हुए थे। इस मामले में बाकी आरोपी संजय कुमार पोद्दार, संजीव बोस और धर्मेंद्र राय की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पायी है।

गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को एमपी निशिकांत ने दिखाई हरी झंडी, बोले-कांग्रेस MLA इरफान अंसारी को इलाज की जरूरत  
धनबाद जेल गेट पर बुधवार की सुबह से ही अनिल गोयल के समर्थक जुटे रहे। धनबाद का एक बड़ा व्यवसायी भी इनके इंतजार में जेल गेट पर खड़ा रहा कोलकाता से भी इनके समर्थक धनबाद आए हुए थे। अनिल गोयल व हेमंत गोयल की धनबाद के कई कोल बिजनसमैन से संपर्क है।