मध्य प्रदेश: भोपाल में क्लर्क निकला करोड़पति, घर से मिले 85 लाख रुपये कैश, EWO रेड में बिगड़ी तबीयत

मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EWO)ने मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट उच्च श्रेणी क्लर्क हीरो केसवानी के घर डेर मारा है। क्लर्क के आवास से लगभग 80 लाख रुपये कैश, संपत्ति के दस्तावेज और सोना-चांदी बरामद किये गये हैं।

मध्य प्रदेश: भोपाल में क्लर्क निकला करोड़पति, घर से मिले 85 लाख रुपये कैश, EWO रेड में बिगड़ी तबीयत
  • कैश गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EWO)ने मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट उच्च श्रेणी क्लर्क हीरो केसवानी के घर डेर मारा है। क्लर्क के आवास से लगभग 80 लाख रुपये कैश, संपत्ति के दस्तावेज और सोना-चांदी बरामद किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद से नौ घंटे तक पूछताछ, ED ने गुरुवार को फिर बुलाया

EWO को लगातार सतपुड़ा भवन में मेडिकल शिक्षा विभाग में पद पर तैनात उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी। EWO कंपलेन को वेरीफाई करते हुए बुधवार सुबह बैरागढ़ के मिनी मार्केट स्थित हीरो केसवानी के घर पर रेड़ की कार्रवाई की है।बताया जा रहा है कि रेड के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी ने जहर खा लिया। जहर पीने के बाद केसवानी को हमीदिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
क्लर्क हीरो केसवानी के घर से 85 लाख कैश और 12 से ज्यादा प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है। इसकी कीमत चार करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। अब तक तीन कार, एक स्कूटर, बैरागढ़ में डेढ़ करोड़ के मकान का पता चला है। सतपुड़ा भवन में 6वीं मंजिल पर इनका ऑफसि है। अभी केसवानी आयुष्मान भारत योजना और स्वशासी संस्था सेक्शन का काम देख रहे थे। EWO की कार्रवाई के बाद DME के क्लर्क हीरो केशवानी को सस्पेंड कर दिया गया है, उन्हें भोपाल से सागर मेडिकल कॉलेज में अटैच किया गया है। 
चार हजार सैलरी से शुरू की थी नौकरी
हीरो केसवानी ने चार हजार रुपये की शुरुआती सैलरी से शुरुआत की थी। सातवें वेतनमान के बाद 50 हजार रुपये सैलरी मिल रही थी। इनकी अधिकांश प्रॉपर्टी पत्नी के नाम मिली। जहर पीने के बाद केसवानी को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।