माई बिना जिंदगी अधूरा... एक मासूम बच्चे ने गाया दिल छू देने वाला गाना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक बच्चे का हिडन टैलेंट सामने आया है। इसमें एक बच्चे को भोजपुरी में माई बिना जिंदगी अधूरा! गाना गाते हुए सुना जा सकता है। इस बच्चे का गाना सुनकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
पटना। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक बच्चे का हिडन टैलेंट सामने आया है। इसमें एक बच्चे को भोजपुरी में माई बिना जिंदगी अधूरा! गाना गाते हुए सुना जा सकता है। इस बच्चे का गाना सुनकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : पुटकी में जीवन मेडिकल सर्विसेज के सामने फायरिंग, पुलिस ने बरामद किए तीन खोखे
ट्विटर (अब X) पर बच्चे द्वारा गाये गये गाने के वीडियो क्लिप को छपरा जिला (@ChapraZila) नाम के अकाउंट से पांच सितंबर को पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- माई बिना जिंदगी अधूरा! इस बच्चे का गाना आपके दिल को छू जायेगा! वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा फटा- पुराने कपड़ों है। उसके हाथ में सीमेंट का प्लास्टिक का एक बोरा भी है। वो लकड़ी के चौकी पर बैठकर गाना गा रहा है।
बच्चा ने माई बिना जिंदगी अधूरा! भोजपुरी गाना गाया है। गाने में कहा गया है कि मां के बिना बच्चे की जिंदगी कैसे अधूरी हो जाती है। मासूम का गाया हुआ गाना लोगों के दिल को छू गया है। छपरा जिला (@ChapraZila) अकाउंट से पांच सितंबर को शेयर किये गये पोस्ट को लगभग एक लाख व्यूज मिले हैं। लगभग दो हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। लोग कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- मेरे रोंगटे खड़े हो गए, प्यारे बच्चे। दूसरे ने कहा- दिल छू लेने वाला। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- पवन और खेसरी ने हजार गुना बेहतर। यूजर्स को वीडियो में बच्चे का दर्द नजर आ रहा है। कुछ लोग इस वीडियो में सोनू सूद को भी टैग कर रहे हैं। बच्चे की मदद की अपील कर रहे हैं।
माई बिना जिंदगी अधूरा! इस बच्चे का गाना आपके दिल को छू जाएगा! ❤️