Morning news diary-2 February: गांजा बरामद, छह अरेस्ट, मर्डर, मौत,महिला अरेस्ट, टैंकर पलटी, बैठक, घूस लेते अरेस्ट, अन्य
1. चतरा। 21.802 किलो ग्राम गांजा बरामद, छह तस्कर अरेस्ट
चतरा। चतरा जिला पुलिस ने एसपी राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर पिछले 24 घंटे में विभिन्न पुलिस स्टेशन एरिया कुल 21.802 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने छह गांजा तस्करों को भी अरेस्ट किया है।
पुलिस ने तस्करों के पास से एक माप तौल मशीन, 410 सिगरेट पैकेट एवं 410 खोखला सिगरेट बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि सदर पुलिस स्टेशन पुलिस ने 8.200 किलो गांजा के साथ दो तस्कर राजपुर थाना क्षेत्र के पेलतौल निवासी बोधु साव का पुत्र पवन कुमार व मिश्री साव का पुत्र रामविलास कुमार को अरेस्ट किया है। इटखोरी थाना पुलिस ने 10.850 ग्राम गांजा सहित माप तौल की मशीन, सिगरेट बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार टंडवा थाना पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा के साथ एक तस्कर व लावालौंग थाना पुलिस ने सवा किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।
2. आर्मी में बहाली के नाम पर ठगी करने वाली महिला बॉक्सर अरेस्ट
रांची। इंडियन आर्मी और पुलिस बहाली के नाम पर युवाओं से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने रांची के पंडरा स्थित तेल मिल गली से हरियाणा की महिला बाक्सर मधु यादव को अरेस्ट किया है। मधु हरियाणा के गुरुग्राम के फार्रुखनगर पुलिस स्टेशन एरिया की रहने वाली है। मधु यादव पहले खेलगांव इलाके में किराये के मकान में रहती थी।
हरियाणा पुलिस की दबिश से घबराकर पिछले 10 दिनों से वह झारखंड सेंट्रल यूनिवर्स्टी के असिस्टेंट प्रोफेसर विजय यादव के घर पर छिपी हुई थी। पुलिस मधु यादव को अपने साथ हरियाणा ले गई है।आरोपित मधु यादव के हसबैंड पवन इंडियन अार्मी में कांस्टेबल हैं। उन पर भी जालसाजी में शामिल होने का आरोप है। मधु जितनी बड़ी शातिर है उतनी ही अच्छी बाक्सर भी है। अप्रैल 2021 में रांची आई। अपनी काबिलियत दिखाकर झारखंड स्टेट स्पोट््र्स प्रमोशन सोसाइटी में कोच बन गई। पांच-छह दिनों तक खेलगांव में ट्रेनिंग भी दी, लेकिन दूसरी लाकडाउन के बाद कोचिंग क्लास बंद कर दिया गया। लाकडाउन के बाद मधु यादव दोबारा लौट कर नहीं आई। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी एक बार हरियाणा पुलिस रांची आई थी, इसकी भनक लगने के बाद मधु अंडरग्राउंड हो गई थी।
3. कोडरमा घाटी में तेल टैंकर पलटने से मची अफरातफरी
कोडरमा। कोडरमा पुलिस स्टेशन एरिया रांची पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी में रात को कच्चा रिफाइन तेल लोड टैंकर पलट गयी। बड़ी संख्या में लोकल लोग सुबह में उक्त स्थल पर गैलन, बाल्टी लेकर तेल लूटने में लग गये। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंदुभूषण प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे ग्रामीणों को रोका। इस बीच ग्रामीणों के साथ पुलिस की नोक झोंक हुई और ग्रामीणों की ओर से हुए पथराव के दौरान पीसीआर वैन के एक जवान के सिर में चोट लगी है। बिहार से कोडरमा की ओर आ रही झुमरीतिलैया असनाबाद की एक महिला को भी चोट लगी।
4. दुमका स्पेशल डिवीजन के पत्राचार लिपिक की मर्डर
दुमका। ग्रामीण विकास विशेष विभाग के लिपिक दीप कुमार श्रीवास्तव (40) की सोमवार की रात मर्डर कर दी गई। रांची के रातू रोड निवासी दीप की मर्डर कहीं और करने के बाद मंगलवार की अहले सुबह बॉडी को डंगालपाड़ा स्थित आवास के समीप मेन रोड में फेंक दिया। वह दो साल पहले ही विभाग में योगदान किया था। पुलिस की सूचना पर रांची से परिजन पहुंचे।
दीप डंगालपाड़ा निवासी अरविंद झा के घर में किराये पर रहता था। उसकी पत्नी और दो बच्चे रांची में रहते हैं। माह में एक बार आना जाना करती थी। दीप सोमवार को विभाग के कनीय अभियंता के विदाई समारोह में भाग लेने के बाद शाम को घर आया और फिर बाइक रखकर चला गया। लोगों ने सुबह सड़क किनारे बॉडी पड़ा देखकर पुलिस को सूचित किया। टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच और छानबीन की। दीप सर पर चोट का निशान और होंठ कटा हुआ था। पीठ में घसीटने की वजह से रगड़ दिख रही थी।
5. पलामू: टूट कर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार, तीन लोगों की मौत
पलामू। पलामू जिला के उंटारी रोड पुलिस स्टेशन एरिया के लहर बंजारी गांव में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव के नावाडीह टोला निवासी सुरेश चौधरी (55), पुत्र बुटन चौधरी (42)और किशोर चौधरी (24) शामिल हैं।
लहर बंजारी के नवाडीह टोला निवासी तीनों समीप के कोयल नदी में नहाने के बाद 15वें वित्त की राशि से बने चबूतरा पर बैठ कर धूप का आनंद ले रहे थे। इस दौरान चबूतरा के ऊपर से गुजरे 11 हजार हाई वोल्ट का तार अचानक टूट कर जमीन पर गिर गया। तीनों करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गये। घटना स्थल पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे लेतिन लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। वे बिजली विभाग के अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही तीन लोगों की जानें गई हैं।
6. बोकारो: सीसीएल से कोयला, लोहा व डीजल चोरी रोकने को बनी रणनीति
बोकारो। सीसीएल की प्रोजेक्ट से कोयला, लोहा व डीजल चोरी रोकने को रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को एसपी चंदन कुमार झा ने करगली रेस्ट हाउस में कोलयरी मैनेजमेंट, थाना प्रभारियों व सीआइएसएफ अफसरों के साथ बैठक की। एसपी ने कहा कि प्रोजेक्ट में चोरी रोकने के लिए सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों के साथ ही सीआइसीएफ के जवानों की तैनाती की गई है। बावजूद चोरी हो रही है। सीसीएल के सुरक्षाकर्मियों व सीआइसीएफ के जवानों को और ज्यादा सतर्क होकर काम करने से ही प्रोजेक्ट से होने वाली डीजल, लोहा व कोयले की चोरी पर अंकुश लग पायेगा। उन्होंने कहा कि जब भी डीजल, लोहा व कोयले की चोरी होने की सूचना मिलती है, तब पुलिस प्रशासन के स्तर से कार्रवाई की जाती है। पिछले एक माह के दौरान कोयला चोरी के सात-आठ मामले विभिन्न थाने में दर्ज किये जा चुके हैं। बैठक में सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके जीएम एमके राव, कथारा जीएम एमके पंजाबी, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, बेरमो सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर मो. रुस्तम ,बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान, चंद्रपुरा थाना प्रभारी दुल्लड़ चौड़े, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह, पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर, सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर प्रभात कुमार साहू, सीसीएल के एसओपी राजीव कुमार, ढोरी के सिक्युरिटी अफसर सीताराम युइके, बीएंडके के मनोरंजन सिंह, सीएसआर अफसर निखिल अखोरी आदि उपस्थित थे।
7. धनबाद: एसीबी ने बिजली आफिस के हेड क्लर्क को घूस लेते दबोचा
धनबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड हीरापुर डिवीजन के हेड क्लर्क असित कुमार महथी को घूस लेते दबोचा है। महथी विभागीय स्टाफ से दो हजार रुपये घूस ले रहे थे। एसीबी ऑफिस में पूछताछ कर आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जिले भेज दिया गया है।
महथी के खिलाफ बिजली विभाग के केन्दुआ के जूनियर लाइन मैन इग्नोसिस मरांडी ने एसीबी में कंपलेन की थी। इनक्रीमेंट से संबंधित कागजात आगे बढ़ाने के लिए महथी रुपये मांग रहे थे। एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने इस संबंध में बताया कि केन्दुआ के बिजली कर्मी जूनियर लाइन मैन ने शिकायत की थी कि धनबाद विद्युत अवर प्रमंडल के हेड क्लर्क शिव कुमार मेहथी उनसे इंक्रीमेंट के लिए पांच हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी की टीम ने मामले की सत्यता की जांच की। उन्होंने बताया कि धनबाद अवर मंडल कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता इग्नोसिश मरांडी ने जैसे ही हेड क्लर्क को घूस के दो हजार रुपये दिये, एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष 2022 का पहला ट्रैप था। हेड क्लर्क शिवकुमार मेहथी के कार्यालय से कुछ कागजात भी जब्त किये गये हैं।