Morning news diary-21 January: बैंक से नौ लाख की लूट, एंबुलेंस से शराब, ठग अरेस्ट, मर्डर, कुंदन को बेल नहीं, कोरोना जांच, अन्य
1. मधेपुरा में उत्तर ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े नौ लाख की लूट
मधेपुरा। जिले के कुमारखंड ब्लॉक हेडक्वार्टर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने नौ लाख 25 हजार 721 रुपए लूट लिए। बैंक अफसर का मोबाइल व बैग भी छीन क्रिमिनलों का दल भाग निकला।
बाइक सवार आर्म्स से लैश पांच क्रिमिनल ने कुमारखंड-रौता पथ पर बाइक खड़ी कर बैंक में प्रवेश किया। बैंक कैंपस में बैठे एक वृद्ध ग्राहक व कैश काउंटर पर बैठे बैंक के सहायक प्रबंधक चंदन कुमार ठाकुर को पिस्टल सटा कर कब्जे में ले लिया।असिस्टेंट मैनेजर से मोबाइल व बैग लेकर कैश काउंटर से 44 हजार रुपये ले लिए, उसके बाद बैंक का सेफ खोलने को कहा। इंकार करने पर गोली मार देने की धमकी देते मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने सेफ खुलवाकर आठ लाख 81 हजार 741 रुपया लूट लिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने बैंक अफसरों से पूछताछ की। उन्होंने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला। कैमरे में पांच क्रिमिमन लूट की राशि व बैग आदि लेकर जाते हुए दिख रहा है।
2. गया में एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब ढो रहे दो तस्कर अरेस्ट
गया। एक्साइज डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार एवं सब इंस्पेक्टर अरूण कुमार के नेतृत्व में गया-डोभी सड़क मार्ग पर मगध मेडिकल कॉलेज पुलिस स्टेशन एरिया के पहाड़पुर गेट संख्या-5 के पास एंबुलेंस में 1800 बोतल शराब बरामद किया गया। 1350 लीटर अंग्रेजी शराब मिला। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया।
वहीं पहाड़पुर गेट संख्या-5 के पास जांच में वैन से 18 कार्टून में 216 बोतल अंग्रेजी शराब मिला। वैन में शराब रखने के अलग से तहखाना बनाया गया था। इस तहखाना में अंग्रेजी शराब रखकर झारखंड के रांची से पटना जा रहा था।मौके से झारखंड के रांची जिला के चान्हो थाना क्षेत्र जयपुर निवासी सोहन उरांव एवं मांडर थाना क्षेत्र के ब्रह्मवीर निवासी शिवा तिग्गा को गिरफ्तार किया गया।
3. पटना: CBI तो कभी ED का अफसर बता करोड़ों रुपये ठगा, पुलिस ने दबोचा
पटना। फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सीबीआई व ईडी अफसर बताकर लोगों से कैश और भाड़े पर कार लेकर फरार हो जाने वाले एक शातिर ठग सागर नारायण को अरेस्ट किया है।यह जालसाज अपने को एक कंपनी का एजेंट बताकर तो कभी बड़ा ऑफ़िसर बनकर लोगों से उनकी महंगी गाड़ियां किराये पर लगाने के नाम से हायर कर लेता था। लोगों को विश्वास में लेने के लिए जालसाज सागर नारायण अपने आप को सीबीआई, ईडी, आईबी, इलेक्शन कमिश्नर सहित कई विभागों का झांसा देकर गाड़ी को विभाग में चलाने की बात कहता था। सागर की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही ठगी के शिकार 50 से अधिक पुलिस स्टेशन पहुंच आरोपी की पहचान की। पुलिस ने ठग को जेल भेज दिया है। सागर के खिलाफ पटना के रूपसपुर, बुद्धा कॉलोनी, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र सहित बिहार के अलग-अलग कई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। पुलिस सागर को कई महीनों से तलाश कर रही थी।
4. झारखंड: 300 रुपये में होंगे RT-PCR टेस्ट, 50 रुपये में रैपिड एंटीजन जांच
रांची। कोरोना टेस्ट के लिए किट की घटती कीमत सहित अन्य राज्यों में टेस्टिंग की कम दर को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी RT-PCR टेस्ट समेत रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत कम करने का आदेश जारी किया है। स्टेट में अब RT-PCR टेस्ट के लिए 300 रुपये देने हाेंगे। वहीं रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 50 रुपये लगेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने प्राइवेट लैब और हॉस्पिटल में RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की दरों में संशोधन किया है. इसके तहत RT-PCR टेस्ट के लिए 400 रुपये की जगह 300 रुपये निर्धारित की गयी है। हालांकि, सैंपल लेने के लिए कोरोना संक्रमित के घर पर जाने के लिए अतिरिक्त 100 रुपये लिये जायेंगे।. वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट की दर 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी गयी है।
5. झारखंड: टेरर फंडिंग केस में आधुनिक पावर के एमडी महेश अग्रवाल गया जेल
रांची। टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार आधुनिक पावर कंपनी के एमडी महेश अग्रवाल को कोर्ट ने 14 फरवरी तक के लिए ज्यूडिशियल कसट्डी में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया है। इससे पूर्व गुरुवार को एनआईए टीम ने आरोपी को एनआईए के स्पेशल ज एमके वर्मा की कोर्ट में पेश किया।इसके साथ ही पूछताछ के लिए तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन दिया। इस पर कोर्ट ने कहा कि किस ग्राउंड पर रिमांड लेना चाह रहे हैं, पूरी दस्तावेज प्रस्तुत करें। रिमांड आवेदन पर दूसरे दिन सुनवाई होगी। पेशी के दौरान अदालत ने आरोपी से पूछा कि सब ठीक है। इस पर आरोपी ने कहा कि कुछ दिनों से बीपी लो रह रहा है।कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद बीपी लो हो जाता है। सुनवाई पश्चात आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। एनआईए टीम ने आरोपी को मंगलवार को कोलकाता में गिरफ्तार किया था। बुधवार को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया। इस मामले में विनीत अग्रवाल और सोनू अग्रवाल फरार है।
यह है मामला
चतरा जिला के टंडवा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआइआर 22/18 को एनआईए ने टेकओवर करते हुए जांच शुरू की थी। यह मामला सीसीएल, पुलिस, उग्रवादी और शांति समिति के बीच समन्वय को लेकर लेवी वसूली से संबंधित है। एनआईए ने सीसीएल कर्मी सुभान खान सहित 14 आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में लिखा था कि टीएसपीसी को लेवी देने के लिए ऊंची दर पर मगध व आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से कोल ट्रांसपोर्टिंग का कंट्रेक्ट लिया गया था। इसमें टीएसपीसी उग्रवादी आक्रमण जी ने अनुशंसा की थी। ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह को कंट्रेक्ट मिला था। इसमें मिली राशि का बड़ा हिस्सा टीपीसी को जाता था।
बिंदू गंझू ने किया था खुलासा
टीपीसी के लिए लेवी की वसूली करने वाले मुख्य सरगना बिंदेश्वर गंझू उर्फ बिंदू गंझू को एनआइए ने रांची से अरेस्ट किया था। उसने ही लेवी देनेवाले ट्रांसपोर्टरों और कंपनियों के नाम का खुलासा किया था। एनआइए को उसने यह भी बताया था कि लेवी के पैसे का हिस्सा पुलिस के आला अफसरों से लेकर नेताओं तक पहुंचाया जाता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग से इनामी उग्रवादी कोहराम और चतरा से मुनेशजी की गिरफ्तारी हुई थी।
6. झारखंड: पुलिस हेडक्वार्टर ने किया चार सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर
रांची। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने चार सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर किया है। राज्य पुलिस स्थापना परिषद की 19 जनवरी को संपन्न हुए बैठक में इन चारों सार्जेंट मेजर के ट्रांसफर निर्णय लिया गया था। डीआईजी कार्मिक के द्वारा गुरुवार को ट्रांसफर से संबंधित आदेश जारी किया गया है।
सार्जेंट मेजर आनंद राज खलखो को रांची जिला में पोस्टिंग की गयी है। सनी कुमार को केंद्रीय वस्त्र भंडार रांची में पदस्थापित करते हुए रक्षित कार्यालय पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।. रमेश कुमार मंडल को जेएमपी हजारीबाग और रोहित दुबे को सीटीसी मुसाबनी में पदस्थापित किया गया है।
7. दुमका: हंसडीहा में जन वितरण प्रणाली दुकानदार की पीट-पीट कर मर्डर
दुमका। जिले के हंसडीहा पुलिस स्टेशन एरिया के धनवे गांव में जन वितरण प्रणाली दुकानदार अशोक कुमार मंडल की पीट-पीट कर मर्डर कर दी गई है। अशोक मंडल के पिता के नाम से गांव में ही पीडीएस की दुकान है, जिसे वह संचालित करते थे।
अशोक धनवे गांव में मंगलवार की रात अपनी पीडीएस दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रास्ते में अशोक कुमार मंडल को अज्ञात लोगों ने जमकर पीटा। दोनों पैर तोड़ दिये और बुरी तरह जख्मी कर दिया। अशोक घायलावस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था, तो किसी ने इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए पहले सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, फिर वहां से गोड्डा जिले के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में ले गये जहां गुरुवार को अशोक मंडल की मौत हो गई।
8. रांची: एनआइए कोर्ट ने कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की बेल पिटीशन खारिज की
रांची। एनआइए की स्पेशल कोर्ट ने कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की बेल पिटीशन अर्जी खारिज कर दी है। स्पेशल जज एमके वर्मा की कोर्ट में गुरुवार को एनआइए ने जमानत का विरोध करते हुए कहा गया कि कुंदन पाहन तमाड़ के तत्कालीन एमएलए रमेश सिंह मुंडा की हत्या समेत कई अन्य हिंसक नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। ऐसे नक्सली के जेल से बाहर आने पर समाज को खतरा हो सकता है। उसे जमानत की सुविधा नहीं मिलनी चाहिए।
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने 17 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कुंदन पाहन ने पुलिस के सामने सरेंडर करने के चार साल बाद कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने के गुहार लगाई थी। उसकी ओर से अदालत में पक्ष रखने वाले अधिवक्ता ने बताया कि कुंदन पाहन ने जेल में रहने की अवधि को देखते हुए बेल देने की गुहार लगाई है। वह अपने परिवार के साथ अपने गांव में रहना चाहता है, इसलिए उसे बेलकी सुविधा मिलनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कुंदन पाहन ने स्टेट गवर्नमेंट की सरेंडर नीति के तहत वर्ष 2017 में सरेंडर किया था। उसके बाद जेल में रहते हुए कुंदन ने पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान तमाड़ से किस्मत आजमाई थी, लेकिन उसे जनता का समर्थन नहीं मिला। कुंदन पाहन पर पांच करोड़ नकद समेत एक किलो सोने की लूट, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार और पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या सहित अन्य मामले दर्ज है। झारखंड पुलिस ने इसपर 15 लाख रुपये का इनाम रखा था। कुंदन पाहन फिलहाल ओपन जेल में बंद है।
9. धनबाद:मारवाडी युवा मंच का चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन
धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच के 38 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुजराती स्कूल कर्बला रोड धनबाद में मारवाडी युवा मंच चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन कोल् सिटी एवम आयुर्वेदिक न्यूरो स्पाइन क्लिनिक के सौजन्य से चिकित्सीय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर का उदघाटन धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कुल 40 लोगों की जांच की गई।सर्वप्रथम चंद्रशेखर अग्रवाल का आयुर्वेद थेरपी से चिकित्सीय जांच की। डॉ ए सिन्हा ने बताया कि कोई भी तरह का साइड इफ़ेक्ट मरीज़ को नही होता। शरीर के ब्लॉक नसों को इस विधि से खोला जा सकता है। इस विधि से उन मरीजों को जिनका घुटने बदलने की जरूरत होती उनको इससे बहुत आराम मिलता है। इस शिविर में आज कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क ओर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था के साथ शुभारम्भ किया गया। नौ महीने से चल रहे वैक्सीनेशन कैम्प में आज तक लगभग 42000 लोगों ने इसका लाभ लिया है।
मौके पर,संसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट,अनिल खेमका,ढुल्लू भाई चावड़ा, उमंग भाई, देवेश बोले,दीपेश याग्निक सहित शाखा की ओर अध्य्क्ष नरेश केजरिवाल सचिव बिकाश पटवारी, नीरज ,प्रिंस,रवि,राकेश, राजेश,विष्णु, आशीष ,शिवशंकर आदि उपस्थित थे।