एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के विसरा में नहीं मिला जहर,NCB ने कोर्ट में कहा- ड्रग्स तस्करी में शामिल थीं रिया चक्रवर्ती
एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट में जहर नहीं पाया गया है। आज तक ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया है
- सुशांत सिंह सहित बड़े लोगों को ड्ग्स सप्लाई करती थीं रिया
मुंबई। एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट में जहर नहीं पाया गया है। आज तक ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत को जहर नहीं दिया गया था। दूसरी ओस एनसीबी ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की बेल का विरोध करते हुए कहा है कि ये ड्रग सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर हैं। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से दाखिल दाखिल एफिडेविट में में कहा गया है कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रिया ने ड्रग तस्करी को फाइनेंस किया। वॉट्सऐप चैट, मोबाइल, लैपटॉप और हार्ड डिस्क से निकाले गये रिकॉर्ड बताते हैं कि रिया चक्रवर्ती ना केवल लगातार इसका सौदा करती थीं, बल्कि इस अवैध कारोबार को फाइनेंस भी करती थीं। एनसीबी ने कहा है कि यह जानते हुए भी कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग ले रहे हैं, रिया ने इसमें उनका साथ दिया और छिपाया। एनसीबी ने कहा है कि यदि पूरे परिदृश्य को देखें तो रिया ने यह जानते हुए कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स ले रहे हैं, उन्होंने इसे प्रश्रय दिया। उसने उपने घर में ड्रग्स को स्टोर किया और सुशांत सिंह राजपूत को भी देती थी।रिया हाई सोसायटी पर्सनैलिटीज के लिए ड्रग डिलीवरी से जुड़ी हुई थीं।
जांच एजेंसी ने कहा है कि रिया हाई सोसायटी पर्सनैलिटीज से जुड़े ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर हैं। इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि वह ड्रग्स तस्करी में शामिल थीं। रिया चक्रवर्ती ड्रग डिलीवरी करतीं थीं और क्रेडिड कार्ड, कैश और पेमेंट गेटवे के जरिए पेमेंट करती थीं। उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में एनसीबी ने अरेस्ट कर जेल भएजा था। वह अभी मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं।
एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के विसरा में नहीं पाया गया जहर
एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में में पाय गया है कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया था। उनके शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला है।हालांकि, एक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर कूपर अस्पताल अभी भी सवालों के घेरे में है। मालूम हो कि कूपर हॉस्पीटल पर सुशांत मामले में लापरवाही बरतने का आरोप है। कूपर हॉस्पीटल के डॉक्टर्स ने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था, जिस पर सवाल उठे थे। सीबीआई इस बात का भी पता लगा रही है कि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत का समय और अन्य बातों का जिक्र क्यों नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी सोमवार को एक विस्तृत बैठक हुई, जिस दौरान एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को अपने निर्णायक निष्कर्ष रिपोर्ट सौंपी। डॉ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति का गठन केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया था ताकि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया जा सके।पिछले दिनों बताया गया था कि एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत में जहर की जांच के लिए विसरा टेस्ट किया था। इससे पहले सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित घर पर फॉरेंसिक जांच और आगे की जांच के लिए दिल्ली एम्स से तीन सदस्यीय डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलाई थी।
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर का नहीं है किसी भी ड्रग पेडलर से कनेक्शन
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का किसी भी ड्रग पेडलर से कनेक्शन सामने नहीं आया है। मुंबई मिरर को एनसीबी अफसर ने बताया कि जब हमने दीपिका पादुकोण से मैनेजर करिश्मा प्रकाश संग चैट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने किसी भी तरह के ड्रग्स के सेवन से इनकार किया। उन्होंने बताया कि वह सिगरेट के बारे में उनसे बात कर रही थीं। खान ने भी इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी तरह के कॉन्ट्राबैंड का सेवन नहीं किया है। जब श्रद्धा कपूर से सीबीडी ऑयल से जुड़ी वॉट्सऐप चैट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बाहरी इस्तेमाल के लिए था।
एनसीबी ने तीनों एकट्रेस के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं, जिसके डाटा रिकॉर्ड पर अब वह निर्भर है। अफसर ने इस समय हम टेक्नीकल एवीडेंस पर निर्भर हैं। अभी तक कुछ नहीं मिला है। साथ ही किसी भी एक्ट्रेस का ड्रग पेडलर से कोई कनेक्शन भी सामने अभी तक नहीं आया है। एनसीबी ड्ग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के पर्सनल स्टाफर सैम्यूअल मिरांडा और दिपेश सावंत को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। एनसीबी के रडार पर इस समय कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं।