नई दिल्ली: इजरायल दूतावास के पास विस्फोट, सभी एयरपोर्ट, अयोध्या, हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर हाई अलर्ट
दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम 5.30 बजे विस्फोट हुआ है। इजरायल के दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन कई कारों को नुकसान पहुंचा है।
- दिल्ली धमाके के बाद सिक्युरिटी एजेंसियां अलर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम 5.30 बजे विस्फोट हुआ है। इजरायल के दूतावास के पास हुए ब्लास्ट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन कई कारों को नुकसान पहुंचा है।
विस्फोट के बाद सिक्युरिटी एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। देश सभी एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सरकारी भवनों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली समेत दूसरे राज्यों, अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। महाकुंभ को देखते हुए हरिद्वार में अलर्ट जारी किया गया है।यूपी के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अयोध्या पर खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है।उत्तराखंड के हरिद्वार में भी अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी हरिद्वार के मुताबिक, पुलिसबल चेकिंग कर रहे हैं। यहां महाकुंभ का आयोजन भी होना है। इस कारण हरिद्वार को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुंबई में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है।
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
इजरायल की ओर से इस ब्लास्ट को आतंकी हमला करार दिया गया। भारत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। धमाके के बाद से यूपी, हरिद्वार और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस ने होम मिनिस्टर अमित शाह को दी जानकारी
न्यूज एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह को बम विस्फोट के बाद के हालात की पूरी जानकारी दी है। घटना के बाद शाह दिल्ली पुलिस के टॉप अफशरों के लगातार संपर्क में हैं। स्थिति पर नजर रख रहे हैं। शाह ने पुलिस से जांच के लिए जरूरी कदम उठाने और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार का निर्देश दिया है।
नौ वर्ष पहले भी इजराइल को निशाना बनाया गया था
इससे पहले वर्ष 2012 फरवरी में भी इजराइली दूतावास की एक कार को निशाना बनाया गया था। भारत में इजराइल के राजदूत की कार में 13 फरवरी 2012 को ब्लास्ट किया गया था। इसमें राजदूत के ड्राइवर समेत चार लोग घायल हुए थे। इजराइल ने ईरान पर इस हमले का आरोप लगाया था।