नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल में फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, आरोपी नशेरी निकला
नशे में धुत एक व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी। उसने पीएम को जान से मारने के लिए 30 करोड़ रुपये की सुपारी देने की बात भी कही। हलांकि पुलिस चंद घंटे में पिंटो सिंह (35) नामक युवक को ट्रेस कर लिया।वह मानसिक रुप से भी बीमार बताया जा रहा है।
नई दिल्ली। नशे में धुत एक व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी। उसने पीएम को जान से मारने के लिए 30 करोड़ रुपये की सुपारी देने की बात भी कही। धमकी भरा काल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई और मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया। हलांकि पुलिस चंद घंटे में पिंटो सिंह (35) नामक युवक को ट्रेस कर लिया।
नशे में धुत्त मिला युवक, मानसिक रुप से भी है बीमार
जांच के दौरान पता चला कि सागरपुर के कैलाशपुरी इलाके से कॉल किया। दिल्ली पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो धमकी देने वाला पिंटो सिंह एक कमरे में नशे में धुत मिला। पुलिस अफसर का कहना है कि पिंटो सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। उसका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। महिला ने इलाज के पर्चे भी दिखाए। पुलिस अफसरों ने इलाके में कई अन्य लोगों से पूछताछ की और इस शख्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल की।
पुलिस ने आरोपी इलाज के लिए हॉस्पीटल भेजा
पुलिस छानबीन के बाद पिंटो सिंह को इलाज के लिए हॉस्पीटल भेज दिया गया। पुलिस अभी भी उस पर नजर रखे हुए है। माना जा रहा है कि शराब के नशे और मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने यह हरकत की है। पिंटो सिंह पेशे से कारपेंटर का काम करता है। वह सागरपुर इलाके के कैलाश पुरी में रहता है। वह नशे का आदी है और अक्सर नशे में धुत्त रहता है