धनबाद में 11 अप्रैल को 40 कोरोना पॉजिटिव मिले,39 संक्रमित ठीक हुए
कोयला राजधानी धनबाद में 11 अप्रैल रविवार को 40 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 39 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8603 हो गयी है। इनमें 7991ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 127मौत हुई है। जिले में अभी 491 एक्टिव केस है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 11 अप्रैल रविवार को 40 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 39 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8603 हो गयी है। इनमें 7991ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 127मौत हुई है। जिले में अभी 491 एक्टिव केस है।
748 रेल पैसेंजर्सकी जांच में पांच मिले पॉजिटिव,104 बस पैसेंजस की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 748 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में पांच पैसेंजर पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड पर 104 पैसेंजर्स की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
कोरोना को हराकर 39 डिस्चार्ज
रविवार को कोरोनावायरस को हराकर 39 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को हराकर आज 39 व्यक्ति स्वस्थ हो गयेए हैं। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है।
डीसी के निर्देश पर रविवार को भी चलाया गया मास्क-अप कैम्पेन*,बिना मास्क पहने 35 व्यक्तियों को ले जाया गया कोविड सेंसीटाईजेसन कैम्प
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह के निर्देश पर जिले में आज भी *मास्क-अप कैंपेन* चलाया गया।इस संबंध में डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन तथा इसके फैलाव को खत्म करने के लिए सभी के सहयोग से आवश्यक उपाय सुनिश्चित किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु भारत सरकार, झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा बारंबार सभी नागरिकों को निर्देशित किया गया है। परंतु जिला में विगत दिनों में आमजनों के बीच भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग न करने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने की सूचना प्राप्त हो रही है, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा *कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर* की जानकारी को आमजन तक पहुंचाने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुवार, 08 अप्रैल 2021 से प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक *मास्क अप कैंपेन* अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान शुक्रवार को झरिया बाजार, कतरास मोड़, करकेंद, भूली, बैंक मोड़, पुराना बाजार, नया बाजार, रेलवे स्टेशन, ओजोन प्लाजा, शक्ति मंदिर, सरायढेला, बिग बाजार, स्टील गेट, हीरापुर, सिटी सेंटर तथा गोविंदपुर के भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा बिना मास्क लगाए एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोगों को जागरूक किया गया।
इसके बावजूद भी कुछ नागरिक द्वारा इसका अनुपालन नहीं करने पर उन्हें बस के माध्यम से जैप-3 कैंप स्थित कोविड सेंसीटाईजेशन कैंप में लाया गया।अभियान के संबंध में एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आज कुल 35 व्यक्तियों को कोविड सेंसीटाईजेशन कैम्प मंव लाया गया। कैंप में सभी लोगों की कोविड जांच कराई गई। तत्पश्चात उन्हें जागरूकता से संबंधित फीचर फिल्म दिखाया गया। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तियों हेतु कैम्प में जलपान का प्रबंध किया गया है। अपराह्न 4 बजे तक बांड भरवाने के पश्चात सभी को छोड़ दिया गया।