धनबाद में 14 अप्रैल को 160 कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत, 59 ठीक हुए
कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार को नौ अप्रैल को 160 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 8950 पहुंच गयी है। इनमें से 8153 ठीक हो चुके हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बुधवार को नौ अप्रैल को 160 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 8950 पहुंच गयी है। इनमें से 8153 ठीक हो चुके हैं।
जिले में आज 58 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं। कोरोना से पांच की मौत भी हुई है। जिले में अब तक 141 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। कोरोना के अभी 656 एक्टिव केस हैं।
धनबाद में सरायढेला में 17, एशियन जालान हॉस्पीटल में 18, हीरापुर 13, बैंक मोड़ में 14, नीलांचल कॉलोनी में तीन, आईएसएम कैंपस में दो, भेलाटांड़ में चार व कतरास में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं।
791 रेल पैसेंजर्स की जांच में 17 मिले पॉजिटिव,167 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 791 यात्रियों की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में 17 यात्री पॉजिटिव मिले। साथ ही बस अड्डे पर 167 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
बंगाल से झारखंड आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, बॉर्डर पर लगाया जायेगा जांच कैंप
झारखंड-बंगाल बोर्डर के चिरकुंडा चेक पोस्ट, मैथन डैम चेक पोस्ट, पंचेत चेक पोस्ट पर फिर से कोविड 19 का जांच कैंप लगया जायेगा।एग्यारकुंड बीडीओ पदाधिकारी ललित कुमार सिंह, नोडल अफसर प्रमोद कुमार झा ने झारखंड बंगाल को जोड़ने वाली चार इंटर स्टेट बॉर्डर का निरीक्षण किया। बॉर्डर के रास्ते बंगाल से झारखंड में इंट्री करने वालों का कोरोना जांच किया जायेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जल्द ही सभी बॉर्डर पर कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। कोरोना जांच के बाद ही झारखंड में एंट्री मिलेगी।