धनबाद में सात सितंबर को 34 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3436 हुई

कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में सोमवार सात सितंबर को भी 34नये पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3436हो गयी है। 

धनबाद में सात सितंबर को 34 कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3436 हुई
  • लगभग 2900 पेसेंट  ठीक हुए
  • अब तक 36 कोरोना संक्रमितों की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले में सोमवार सात सितंबर को भी 34नये पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3436हो गयी है। 

जिले में सोमवार सीआरपीएफ कैंप प्रधानखांता से सबसे अधिक 11 पेसेंट मिले हैं। जय प्रकाश नगर से दो, बारामुड़ी से एक, धैया से एक, दामोदरपुर तीन, स्टील गेट से एक व तपोवन कॉलोनी से एक नये पॉजिटिव मिले हैं। मुनीडीह पुटकी से एक,बरकीटांड़ जामाडोबा से एक, फूसबंगला से एक, भांटडीह रोड पाथरडीह से  दो, भीमकनाली से एक, जमुआटांड़ से एक, डुमरा से एक, राजगंज से एक, पूर्वी टुंडी से एक, सीआरपीएफ कैंप तोपचांची से दो संक्रमित मिले हैं। 
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से लगभग 2900 पेसेंट  ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 36 लोगों की मौत हुई है। 

तीन कोविड हॉस्पीटल में एडमिट 29 पेसेंट डिस्चार्ज हुए

विभिन्न कोविड हॉस्पीटल में एडमिट 29 पेसेंट ने कोरोना को पराजित किया है। संक्रमण मुक्त होने के बाद इन पेसेंट को  सोमवार को उन्हें कोविड-19 हॉस्पीटल व डेडिकेटेड सेंटर से डिस्चाार्ज कर दिया गया। डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में 22, डेडिकेटिड कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में पांच तथा पीएमसीएच में दो लोग वैश्विक माहमारी को हराकर स्वस्थ हुए। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में उनके घर भेज दिया है।

जिले में 296 एक्टिव केस
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 296 है। कोविड-19 हॉस्पीटल में 38, पीएमसीएच में पांच, सदर अस्पताल में 43, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 20, बीसीसीएल अस्पताल भूली में नौ, रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में 12, एसएसएलएनटी में चार, निरसा पॉलिटेक्निक में 53, वेडलॉक ग्रीन्स में 19, किंग्स रिजॉर्ट में आठ तथा सिम्फर में 41 एक्टिव केस हैं।
कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 12 एरिया

एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 12 एरिया को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है। झरिया में भागा नियर पोस्ट ऑफिस, भौंरा 7 नंबर, बुढ़ी बांध बरारी, कोल बोर्ड कॉलोनी केंद्र नियर हनुमान मंदिर, डिगवाडीह 10 नंबर बालू लाइन, जेलगोरा नंबर 7 रजवार बस्ती, न्यू शिव मंदिर जेलगोरा नंबर 7, कतरास में आदर्श नगर में 2, छाताबाद, बलियापुर में नियर बिरसा मुंडा स्कूल रांगामाटी तथा सिंदरी में रोहराबांध बस्ती को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।


एसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम क्वारंटाइन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।  कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।

44 कंटेनमेंट एवं बफर जोन से कर्फ्यू निरस्त,दं प्र सं की धारा 144 के तहत रहेगी निषेधाज्ञा

एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने 44 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। संबंधित एरिया में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन एरिया में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण यहआदेश दिया गया है। 

कर्फ्यू से मुक्त हुए एरिया

धनबाद में प्रोफेसर गली नंबर एक नियर शिव मंदिर हीरापुर, कोयला नगर नियर साईं मंदिर, भुदा, चौधरी निवास नियर सिटी सेंटर, दास टोला धैया, हाउसिंग कॉलोनी नियर धवेतरी क्लिनिक, नियर शिव शक्ति मंदिर धैया, राधा कृष्ण अपार्टमेंट विनोद नगर। पुटकी में कनकनी, केंदुआडीह, सिजुआ एसएन 11, सिजुआ एसएन 3, 4, सिजुआ एसएन 47, धोबनी। गोविंदपुर में बड़ानवाटांड, रतनपुर, अमरपुर। बलियापुर में व्यापार मंडल। बाघमारा में निचितपुर 2, भटमुरना, आकाशकनाली, दरिदा, मछियारा।
झरिया में भौंरा नंबर 16, सीआरओ कॉलोनी डिगवाडीह, डिगवाडीह न्यू कॉलोनी में 2, डिगवाडीह नंबर 12, डुमरी नंबर 2, डुमरी नंबर 3, जेलगोरा 16 नंबर, जयराम आटा चक्की, जामाडोबा बकड़ीटांड, जामाडोबा नियर जिओ टावर, काली मेला न्यू विलेज, काली मेला आर एफ ब्लॉक, लाल बंगला ऊपर डुमरी बस्ती, नियर कम्युनिटी सेंटर 4।तोपचांची में गोमो उत्तर में रेलवे क्वार्टर के चार, खेशमी मंडल टोला, गुनघुसा पंचायत में आजाद नगर। कर्फ्यू निरस्त करने के बाद भी यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।