चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को 23 नवंबर को पटना कोर्ट में पेशी का आदेश, सभी 28 आरोपित रहेंगे उपस्थित
चारा घोटाला मामले में सिविल कोर्ट पटना के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की कोर्ट ने 23 नवंबर को आरोपित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। कोर्ट में मंगलवार को न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपित पहुंचे थे। एक्स सीएम लालू प्रसाद समेत तीन आरोपित अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए थे।
- जज ने लालू समेत सभी 28 आरोपियों को पटना की कोर्ट में उपस्थित होने का
पटना। चारा घोटाला मामले में सिविल कोर्ट पटना के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की कोर्ट ने 23 नवंबर को आरोपित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। कोर्ट में मंगलवार को न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपित पहुंचे थे। एक्स सीएम लालू प्रसाद समेत तीन आरोपित अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए थे।
बिहार: मगध यूनिवर्सिटी के वीसी के ठिकानों पर विजीलेंस का रेड
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी दिल्ली में बड़ी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के सरकारी आवास में डॉक्टर्स की देखरेख में रह रहे हैं। लालू 30 अक्टूबर को संपन्न हुए बिहार उपचुनाव में अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार करने लालू आये थे। चुनाव खत्म होते ही वह पत्नी राबड़ी देवी के साथ वापस दिल्ली लौट गये। बताया गया है वह अस्वस्थ हैं। हालांकि लालू की मौजूदगी भी राजद को सफलता नहीं दिला पाई। कुशेश्वस्थान और तारापुर में आरजेडी की हार हुई। विपक्ष ने लालू के बिहार आने को हार की वजह बताया।
डोरंडा कोषागार मामले में 29 से की जाएगी बहस
रांची की डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में भी सुनवाई शुरू होगी। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से 29 नवंबर से बहस होगी। सीबीआइ के स्पेसळ जज एसके शशि की कोर्ट में अभी मामले की सुनवाई चल रही है। इसमें एक-दो आपूर्तिकर्ता आरोपितों को छोड़कर अन्य की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। मामले में अब तक 56 लोगों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है।
भागलपुर व बांका के कोषागार से 46 लाख की हुई थी अवैध निकासी
यह मामला भागलपुर और बांका से भी जुड़ा है। यहां के उपकोषागार से फर्जी विपत्र के आधार पर 46 लाख रुपये की अवैध निकासी हुई थी। इसी मामले में इस घोटाला के स्पेशल जज प्रजेश कुमार ने 23 नवंबर को आरोपित लालू प्रसाद यादव को उपस्थित होने का आदेश दिया है।