पाकिस्तान: एक्स पीएम इमरान खान के काफिले पर हमला, पैर में लगी गोली, हमलावर अरेस्ट
पाकिस्तान के एक्स पीएम इमरान खान काफिले पर एक रैली के दौरान उनके काफिले पर गोलीबारी हुई है। फायरिंग के दौरान इमरान खान के पैर में गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।एक्स पीएम पर हुए हमले के बाद, तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से ही एक आरोपी को अरेस्ट किया है।
- पुलिस आरोपी को मौके किया अरेस्ट
- इमरान खान को मौत के घाट उतारने आया था हमलावर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक्स पीएम इमरान खान काफिले पर एक रैली के दौरान उनके काफिले पर गोलीबारी हुई है। फायरिंग के दौरान इमरान खान के पैर में गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।एक्स पीएम पर हुए हमले के बाद, तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से ही एक आरोपी को अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: युवती को कोलकाता से बुलाकर बाबा करता था यौन शोषण, निरसा में जमकर हंगामा, पथराव व फायरिंग
बताया जाता है कि इमरान खान पाकिस्तान के वजीराबाद में एक रैली कर रहे थे। इसी दौरान उनके कंटेनर के पास गोलीबारी हुई। जिसमें उनके दाहिने पैर पर गोली लगी है। इस दौरान कई अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर सामने आई है। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने घायल इमरान खान को उनके कंटेनर से एक बुलेट प्रूफ वाहन में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस ने बताया है कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। हमले में इमरान खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी घायल हुए हैं।
#WATCH | A firing occurred near the container of former PM and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chairman Imran Khan near Zafar Ali Khan chowk in Wazirabad today. Imran Khan sustained injuries on his leg; a man who opened fire has been arrested.
— ANI (@ANI) November 3, 2022
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/Qe87zRMeEK
इमरान खान को मौत के घाट उतारने आया था हमलावर, आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला
इमरान खान के काफिले पर हमला करने वाले आरोपी ने कहा है कि एक्स पीएम को मौत के घाट उतारने आया था। इमरान शाम को पाकिस्तान के गुजरांवाला में रैली कर रहे थे। इस दौरान उनके काफिले पर एक युवक ने हमला किया। जिसमें खान के दाहिने पैर में गोली लगी है, लेकिन वो खतरे से बाहर हैं। इस दौरान कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
#UPDATE | PTI Senator Faisal Javed injured following the attack on PTI's camp. Image shows suspected assailant firing a gunshot near the PTI camp: Pakistan's Geo English
— ANI (@ANI) November 3, 2022
(Photo courtesy - Geo English) pic.twitter.com/mf8kYHtLI8
सिर्फ इमरान को मारना चाहता था हमलावर
इमरान खान को गोली मारने वाले हमलावर ने अपने बयान में कहा कि, इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा है। जिसके चलते उसने खान को मारने की कोशिश की। इस दौरान उसने साफ किया कि वो सिर्फ इमरान खान को जान से मारना चाहता था, किसी अन्य को नुकसान पहुंचाने की उसकी कोई मंशा नहीं थी। इमरान पर हमला करने वाले आरोपी ने साफ किया है कि, उसका किसी भी आतंकी संगठन से कोई लेना देना नहीं है। उसने अकेले ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मौके पर दो हमलावर थे। एक के हाथ में पिस्टल थी, तो दूसरे ने ऑटोमेटिक राइफल ली हुई थी।