पलामू: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर ने डीसी-एसपी के सामने किया सरेंडर

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर अभय जी उर्फ सकेन्द्र यादव ने गुरूवार को पलामू डीसी शशि रंजन व एसपी चंदन कुमार के समक्ष सरेंडर कर किया। एरिया कमांडर ने दो 3.15 बोल्ट एक्शन राईफल व 14 जिंदा कारतूस के साथ सरेंडर किया है।

पलामू: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर ने डीसी-एसपी के सामने किया सरेंडर

पलामू। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी का एरिया कमांडर अभय जी उर्फ सकेन्द्र यादव ने गुरूवार को डीसी शशि रंजन व एसपी चंदन कुमार के समक्ष सरेंडर कर किया। एरिया कमांडर ने दो 3.15 बोल्ट एक्शन राईफल व 14 जिंदा कारतूस के साथ सरेंडर किया है।

उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड व मणिपुर मे BJP बंपर जीत, गोवा में भी बनायेगी सरकार, पंजाब में AAP का जलवा

पुर्नवास व आत्मसर्पण नीति का मिलेगा लाभ: डीसी
पुलिस ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम में डीसी, एसपी व अन्य अधिकारियों ने फूल माला पहना कर नक्सली एरिया कमांडर को समाज के मुख्य धारा में शामिल होने पर स्वागत किया गया। डीसी ने बताया कि सरेंडर करने के बाद अभय उर्फ सकेंद्र को झारखंड सरकार की सरेंडर एवं पुर्नवास नीति के तहत पूरा लाभ दिलाया जायेगा। इसके तहत उसके पास अपनी पत्नी के साथ ओपेन जेल में भी रहने का विकल्प है।डीसी शशि ने बताया कि पुर्नवास नीति के अलावा अन्य प्रावधानों जैसे आवास निर्माण हेतु जमीन,  भविष्य में रोजगार के लिए पुत्र व पुत्रियों को स्नातक स्तर तक शिक्षा व्यवस्था व सरकारी बैंकों से स्वनियोजित के लिए लोन, स्वयं व आंश्रितों के जीवन बीमा के प्रीमियम इत्यादि को लागू करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। 
पलामू में कमजोर हुई है उग्रवादियों की पकड़: एसपी
एसपी चंदन सिन्हा ने बताया उग्रवादी अभय यादव रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया का लोकल निवासी होने व मुख्य धारा में वापस आने से जहां टीएसपीसी संगठन को एक शीर्ष नेतृत्व की हानि होगी। वहीं दूसरी ओर उग्रवादियों के लोकल समर्थक में भी भारी कमी आयेगी। एसपी के अनुसार वर्ष 2021 में जेल से बाहर आने के बाद अभय ने अपने पांच-छह सहयोगियों के साथ नक्सल क्षेत्र में दुबारा सक्रिय हो गया था। इसके खिलाफ पलामू व गढ़वा जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशन में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।