रांची: CM काफिले रोकने की कोशिश के मामले में रांची DC और SSP को शोकॉज, जांच के लिए कमेटी गठित
राजधानी के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की जांच के लिए हाइ लेवल जांच कमेटी बनाई गई है। गवर्नमेंट ने दो मेंबर वाली हाई लेवल कमेटी में एक आईएएस और एक आईपीएस रैंक के सीनीयर अफसर को शामिल किया गया हैं। मामले में रांची के डीसी और एसएसपी को शो-कॉज किया गया है।
- लड़की की मर्डर करने वाले क्रिमिनलों की सूचना देनेवाले को 50 हजार रुपये का ईनाम
- युवती की पहचान और क्रिमिनलों के संबंध में सूचना देने वाले को रांची पुलिस 25 हजार ईनाम देगी
रांची। राजधानी के किशोरगंज में सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की जांच के लिए हाइ लेवल जांच कमेटी बनाई गई है। गवर्नमेंट ने दो मेंबर वाली हाई लेवल कमेटी में एक आईएएस और एक आईपीएस रैंक के सीनीयर अफसर को शामिल किया गया हैं। मामले में रांची के डीसी और एसएसपी को शो-कॉज किया गया है।
कमेटी को उक्त मामले की पूरी जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन यथाशीघ्र समर्पित करने को कहा गया है। डीसी व एसएसपी से पूछा गया है कि शहर में ऐसी घटना होती है और सीनियर ऑफिसर को इसकी भनक क्यों नहीं लगती है
सुनियोजित साजिश के तहत निशाना बनाने की कोशिश
उल्लेखनीय है कि सोमवार की चार जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन का काफिला झारखंड मंत्रालय से मुख्यमंत्री आवास लौट रहा था। इसी दौरान किशोरगंज चौक के पास उपद्रवियों ने सुनियोजित साजिश के तहत काफिले को रोकने की कोशिश की। हालांकि, रांची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सीएम हेमंत सोरेन के काफिले को रूट डायवर्ट कर दिया। सीएम सुरक्षित अपने आवास पहुंच गये।
उल्लेखनीय है कि ओरमांझी में युवती की सिरकटी बॉडी मिली थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार शाम 5.35 बजे किशोरगंज में सीएम का काफिला रोकने की कोशिश की। स्कॉट के आगे चलनेवाली पायलट गाड़ी को रोक कर डैमेज कर दिया। रास्ता क्लीयर कराने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ लेगों की झड़प हुई। कई पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों ने पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर नवल किशोर प्रसाद गंभीर रुप से जख्मी हो गये। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
क्रिमिनलों की सूचना देनेवालों को 50 हजार का इनाम
पुलिस ने युवती की पहचान और क्रिमिनलों की जानकारी देनेवाले को ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने सूचना देनेवाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले ईनाम की रकम 25 हजार तय की गई थी।