साहिबंगज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने की रूपा के क्वार्टर की जांच,पड़ोसियों से पूछताछ
साहिबगंज। साहिबगंज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर सीबीआई टीम मंगलावर को घटनास्थल पहुंची। सीबीआइ टीम पुलिस लाइन स्थित गंगा भवन सरकारी क्वार्टर में US-1 पहुंची जहां संदिग्ध अवस्था में रूपा तिर्की की बॉडी फंदे से झूलते मिली थी।
झारखंड : 22 जिला में e-FIR पुलिस स्टेशन खुलेंगे, माइनिंग एरिया में मालवाहक वाहनों से होगी टोल टैक्स वसूली
सीबीआई द्वारा मामले से जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों व रूपा के क्वार्टर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट एक सितंबर को रूपा तिर्की मौत मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। सीबीआई ने इस मामले में कांड संख्या आरसी 0922021S0002 मामला दर्ज कर जांच कर रही है। सीबीआइ ने कल रूपा के एक संबंधी सुमन खलको से घंटो पूछताछ की थी।
फ्लैश बैक
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 की तीन मई को साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की बॉडी पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में फंदे पर लटकी मिली थी। पुलिस मामले में पहले यूडी केस दर्ज की थी। बाद में रूपा के बैचमेट चाईबासा के एसआइ शिव कुमा कनौजिया पर सुसाइड के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाता हुए एफआइआर दर्ज की गयी। पुलिस मामले में कनोजिया को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। रूपा के परिजन उसकी मौत के लिए जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा व दो महिला एसआइ को जिम्मेवार ठहराते हुए पुलिस में कंपलेन किया था। एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया था। एसआइटी ने आनन-फानन में जांच कर जेएमएम लीडर व दोनों एसआइ को क्लीनचिट दे दिया था। रूपा के पिता देवानंद उरांवने मामले की सीबीआइ जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। हई कोर्ट के निर्देश पर अब सीबीआइ मामले की जांच कर रही है।