झारखंड को चार नये IPS, ट्रेनिंग के लिए चाईबासा, लातेहार, पलामू व गुमला जिले में पोस्टिंग
झारखंड को चार नये आईपीएस मिले हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 2020 बैच के चार आईपीएस को झारखंड कैडर दिया है। हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग के बाद ट्रेनी आईपीएस अफसर हरीश विन जमन, हरविंदर सिंह, कपिल चौधरी और शुभांशु जैन को झारखंड भेजा गया है।
रांची। झारखंड को चार नये आईपीएस मिले हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट ने 2020 बैच के चार आईपीएस को झारखंड कैडर दिया है। हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग के बाद ट्रेनी आईपीएस अफसर हरीश विन जमन, हरविंदर सिंह, कपिल चौधरी और शुभांशु जैन को झारखंड भेजा गया है।
झारखंड : 22 जिला में e-FIR पुलिस स्टेशन खुलेंगे, माइनिंग एरिया में मालवाहक वाहनों से होगी टोल टैक्स वसूली
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा 2020 बैच के नये आइपीएस को ट्रेनिंग के लिए चार अलग-अलग जिले में भेजा गया है। हरीश बिन जमन को चाईबासा, हरविंदर सिंह को लातेहार, कपिल चौधरी को पलामू और शुभांशु जैन गुमला जिले में भेजा गया है। वर्तमान में छह माह तक चारों आइपीएस पुलिस स्टेशन की कामकाज संभालेंगे। इसके बाद ट्रेनी आइपीएस अफसरों को बतौर एएसपी जिले में पोस्टिंग की जायेगी।
साहिबंगज महिला थाना प्रभारी एसआइ रूपा तिर्की मौत मामला: CBI ने की रूपा के क्वार्टर की जांच,पड़ोसियों से पूछताछ
झारखंड ने की थी 10 आईपीएस की मांग
सीएम हेमंत सोरेन ने पिछले छह जुलाई को सेंट्रल होम मिनिस्टरी से झारखंड के लिए दस आईपीएस की मांग की थी। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि स्टेट 24 जिलों में से 19 जिले नक्सल प्रभावित हैं। यूीपीएससी 2020 में चयनित 10 आईपीएस अफसरों को झारखंड के लिए देने की मांग की गयी थी।
झारखंड में आईपीएस के 149 पोस्ट सृजित, अभी है मात्र 113
स्टेट में आईपीएस के 149 सृजित पद हैं। इनमें केवल 113 आईपीएस हैं। इसमें से 93 अफसर यूपीएससी से पास हैं। शेष 20 स्टेट पुलिस सर्विस से प्रोमोशन से हैं। इस कराण यूीपीएससी से सीधी बहाली के िर्धारित कोटा 104 के विरुद्ध 11 अफसरों की कमी है।