Shibu Soren Bhoj: शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में उमड़ा जनसैलाब, राजनाथ-रामदेव समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के जनननायक, एक्स सीएम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में भारी जनसैलाब उमड़ा। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बाबा रामदेव समेत कई दिग्गज नेताओं व हस्तियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Shibu Soren Bhoj: शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में उमड़ा जनसैलाब, राजनाथ-रामदेव समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
नेमरा में उमड़ा जनसैलाब।

रांची। झारखंड की राजनीति के पितामह कहे जाने वाले, एक्स सीएम, राज्यसभा मेंबर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में शनिवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धांजलि देने के लिए देश के कई दिग्गज नेता और हस्तियां नेमरा पहुंचे।
यह भी पढ़ें: 79th Independence Day 2025: हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है धनबाद पुलिस: एसएसपी

इस मौके पर देश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार, तेलंगाना के सीएम व कांग्रेस लीडर श्री रेवंत रेड्डी योग गुरु बाबा रामदेव, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्णिया के एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, एक्स सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे, झारखंड के सभी मिनिस्टर, सत्ताधारी गठबंधन के सभी एमएलए व एमपी और अन्य राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं।

सभी ने दिवंगत नेता को नमन करते हुए उन्हें युग पुरुष करार दिया। कहा कि उनका योगदान झारखंड और आदिवासी समाज के लिए हमेशा याद किया जायेगा। सभी नेता गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन, गुरूजी की धर्मपत्नी रूपी सोरेन, एमएलए बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त  की। सभी ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्पअर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सेंट्रल डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह नेमरा पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया। राजनाथ सिंह ने नेमरा में सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। राजनाथ सिंह ने शिबू सोरेन की तुलना आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा से करते हुए और कहा कि झारखंड के एक्स सीएम ने अपना जीवन गरीबों के उथान के लिए समर्पित कर दिया।


योग गुरु बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित उन्होंने कहा कि जल-जंगल जमीन की रक्षा करने वाले महापुरुष शिबू सोरेन झारखंड ही नहीं पूरे देश के लिए एक आदर्श थे।श्राद्ध भोज में आम जनता की भारी भीड़ उमड़ी।  हजारों लोग शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे और उनकी छवि को ‘झारखंड आंदोलन के पुरोधा’ के रूप में याद किया।जनसमूह और नेताओं की मौजूदगी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि जननायक थे।
‘शिबू सोरेन अमर रहे’ के नारे से गूंजा नेमरा

झारखंडियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे दिशोम गुरु
झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, झारखंड के एक्स सीएम पूर्व केंद्रीय मंत्री, आठ बार के लोकसभा सांसद, राज्यसभा के सदस्य और अलग झारखंड राज्य के लिए सबसे लंबे समय तक संघर्ष करने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज संपन्न हो गया। उनके श्राद्ध भोज के दिन उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जो जनसैलाब उमड़ा, उसने साबित कर दिया कि शिबू सोरेन एक व्यक्ति नहीं, एक संस्था थे। किसी जाति, धर्म या क्षेत्र के नेता नहीं थे, वह झारखंड के सच्चे जननायक थे।

नेमरा पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव जी ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा हेमन्त जी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात कर सांत्वना दी। pic.twitter.com/dbeKEjmYSr

— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) August 16, 2025
सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों के सहयोग के लिए जताया आभार
सीएम हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के श्राद्ध संकार भोज में शामिल होनेके लिए आये लोगों के ति आभार जताया। उन्होंने कहा कि बाबा जब नई दिल्ली के हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए संघ र्षकर रहे थे, उन  कठिन परिस्थितियों में राज्य वासियों का हमारे परिवार को संबल प्राप्त हुआ उसे कभी भूल नहीं सकता हूं। लोगों ने बाबा की जिंदगी के लिए दुआएं की लेकिन ईश्वर  को शायद कुछ और मंजूर था।

 
पथ प्रदर्शक के रुप में याद किये जायेंगे गुरुजी
हेमंत सोरेन ने कहा- आज दिशोम गुरु हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके श्राद्ध भोज में लाखों लोगों के शामिल होने से हमें और हमारे परिवार को काफी आत्मबल मिला। राज्य की जनता जिस तरह हमारे साथ हर पल मौजूद रही वह बताने के लिए काफी है कि लोगों का 'बाबा' से कितना गहरा लगाव था। 'बाबा' भले ही हमें छोड़कर चले गये हैं लेकिन पथ प्रदर्शक के रुप में वे सदैव याद रखे जायेंगे।