Shraddha Murder Case: दिल्ली में आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला, तलवार लेकर दौड़े लोग  

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से लैश चार-पांच लोगों ने हमले की कोशिश की है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाने के दौरान  लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं।

Shraddha Murder Case: दिल्ली में आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर हमला, तलवार लेकर दौड़े लोग  
  • कहा- हम उसके 70 टुकड़े करने आये थे

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से लैश चार-पांच लोगों ने हमले की कोशिश की है। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फोरेंसिक साइंस लैब से ले जाने के दौरान  लोगों ने वैन का पीछा किया। इनमें से 4-5 लोगों के हाथों में तलवारें थीं। पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए रिवॉल्वर निकाल ली। मौके से दो हमलावर को कस्टडी में लिया गया है। उनकी तलवार भी जब्त कर ली गई है।

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर: टाटा स्टील की 110 मीटर ऊंची चिमनी 11 सेकंड में ध्वस्त, जीरो डिग्री पर गिराने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब का पालीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है। पालीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर रोहिणी मधुबन चौक के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हाथों में तलवार लिए लोगों ने वैन का पीछे का दरवाजा खोल दिया। वैन पर तलवार से हमले भी किये गये। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने पिस्टल निकाली व गाड़ी को रवाना किया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि हमारी बहन बेटी को जिसने 35 टुकड़ों में काटा उस आफताब को हम 70 टुकड़ों में काटने आये थे।

श्रद्धा की मर्डर में इस्तेमाल आर्म्स बरामद
इससे पहले इस श्रद्धा मर्डर केस के 17 दिन बाद दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने सोमवार को श्रद्धा की मर्डर में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया- श्रद्धा की वो अंगूठी भी बरामद कर ली गई है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी लड़की को गिफ्ट दिया था।ये लड़की मर्डर के बाद आफताब के फ्लैट पर भी आई थी। उस दौरान श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े फ्लैट में ही फ्रिज में मौजूद थे। पुलिस ने कहा था कि डेटिंग ऐप के जरिए आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड से कॉन्टैक्ट किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोरेंसिक जांच में पता चला है कि जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं। उनका DNA श्रद्धा के पिता से मैच हो गया है। अब पुलिस को रिपोर्ट्स का इंतजार है। स्पेशल CP (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि अभी तक DNA टेस्ट रिपोर्ट (पीड़ित के पार्ट्स की) नहीं मिली है।
आफताब की फैमिली भी मर्डर में शामिल
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने CBI जांच की मांग की है। एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा- आफताब अभी भी पुलिस को गुमराह कर रहा है और इस मामले की CBI जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि आफताब का परिवार भी इसमें शामिल है। आफताब के माता-पिता उसकी हरकतों के बारे में जानते थे। वो जानते थे कि आफताब श्रद्धा के साथ मारपीट करता है। उन्हें मुझे इस बात की जानकारी देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने दावे के साथ कहा कि आफताब का परिवार भी इस हत्या में शामिल है।

18 मई को हुआ था श्रद्धा का मर्डर
दिल्ली पुलिस के अनुसार 28 साल के आफताब ने 18 मई को 27 साल की श्रद्धा का मर्डर कर दिया था। दोनों लिव-इन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किये थे। इन्हें रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। वह 18 दिन तक रोज रात दो बजे जंगल में बॉडी के टुकड़े फेंकने जाता था।