Bharat Jodo Yatra : BJP मेरी इमेज खराब करने पर करोड़ों खर्च कर रही:राहुल
भारत जोड़ो यात्रा' का सोमवार को मध्यप्रदेश में छठा दिन है। इस क्रम में इंदौर के पास बरौली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये। राहुल ने आरोप लगाया कि उनके बारे में BJP नेगेटिव बातें फैला रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए करोड़ों की रकम खर्च की।
- गहलोत और पायलट दोनों कांग्रेस के लिए एसेट
नई दिल्ली। 'भारत जोड़ो यात्रा' का सोमवार को मध्यप्रदेश में छठा दिन है। इस क्रम में इंदौर के पास बरौली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये। राहुल ने आरोप लगाया कि उनके बारे में BJP नेगेटिव बातें फैला रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरी छवि धूमिल करने के लिए करोड़ों की रकम खर्च की।
यह भी पढ़ें:Shraddha Murder Case: दिल्ली में आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर हमले की कोशिश, तलवार लेकर दौड़े लोग
LIVE: Media Interaction | #BharatJodoYatra | Madhya Pradesh https://t.co/X3yG7rhRxj
— Bharat Jodo (@bharatjodo) November 28, 2022
राहुल ने कहा कि बीजेपी ने मेरी एक इमेज बना दी। लोग सोचते हैं कि यह नुकसानदेह है, लेकिन यह मेरे लिए फायदेमंद है क्योंकि सच मेरे साथ है। देश हिंदुस्तान की सोच से चलना चाहिए, सरकार की सोच से नहीं चलना चाहिए। उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भी कांग्रेस पार्टी के लिए भी अहम बताया। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से मध्य प्रदेश तक जनता की शक्ति यात्रा को मिली है। शुरू में लोगों ने कहा था केरल में सफल होगी, लेकिन बाद में दिक्कत होगी। कर्नाटक में आए तो कहा साऊथ में सफल होगी लेकिन बाद में दिक्कत होगी, फिर महाराष्ट्र और अब मध्य प्रदेश में भी सफल यात्रा हुई है। उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ कांग्रेस की यात्रा नहीं रहीं, सभी इसमें जुड़ गये हैं।
बंद कर दिया गया हमारा माइक
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने लोकसभा और राज्यसभा में नोटबंदी, GST व भ्रष्टाचार का मामला उठाने की कोशिश की लेकिन उस वक्त तुरंत हमारा माइक बंद कर दिया गया।'
हम अपना काम कर रहे
बीजेपी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड की घोषणाओं पर राहुल गांधी ने कहा, 'उनको जो करना है, उनको करना है। हमें जो करना है वो हमें करना है। हमारी दिशा स्पष्ट है। हम जानते हैं किन लोगों की मदद करनी है, किन लोगों की रक्षा करनी है। हम अपना काम कर रहे हैं।'
प्रेस कान्फ्रेंस में सवाल पूछा गया, 'भारत जोड़ो यात्रा का सबसे सुखद क्षण कौन सा रहा?' राहुल ने कहा एक नहीं कह सकता, बहुत सारे क्षण हैं। ऐसी यात्रा मैंने पहले कभी नहीं की थी। शुरुआती पांच-1दस दिन बाद पता चलता है कि हजारों किमी चलना है। मेरे घुटने और पैरों में दर्द होने लगा, पुराना दर्द उभर आया। फिर डर लगा कि इतना चल पाऊंगा कि नहीं। फिर धीरे-धीरे डर खत्म हो गया। ऐसी चीजें अच्छी लगती हैं। उस चीज पर आपने जीत पा ली, जिससे आप डर रहे थे।एक छोटी सी लड़की आई, वो मेरे पास नहीं आ रही थी, वो थोड़ा दूर चल रही थी। उसने एक चिट्ठी दी और कहा इसे आप बाद में पढ़ना। थोड़ी देर बाद मैंने चिट्ठी को देखा, उसमें लिखा था, आप ये मत सोचो कि आप अकेले चल रहे हो, मेरे माता-पिता आपके साथ चलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं, फिर भी आप सोचो कि मैं आपके साथ चल रही हूं।
सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता
राहुल गांधी ने खुद पर हो रहे निजी हमलों के सवाल के जवाब में कहा- बीजेपी की दिक्कत है कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपये मेरी इमेज को खराब करने में लगा दिए। मेरी इमेज बना दी, लेकिन ये मेरे लिए फायदेमंद रहा। सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता। अगर आप किसी बड़ी शक्ति से लड़ रहे हो तो निजी हमले होंगे। अगर मुझ पर ये हमले हो रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं सही काम कर रहा हूं। ये एक प्रकार से मेरा गुरू है। ये मुझे सिखाता है कि मुझे इधर जाना है, उधर नहीं जाना। लड़ाई क्या है, लड़ाई जो आपके सामने खड़ा है, लड़ाई उसकी सोच को गहराई से समझने की है। मैं धीरे धीरे आरएसएस और भाजपा की सोच को अच्छे से समझने लगा हूं।एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि RSS का एक व्यक्ति मेरा पास आया। उन्होंने कहा- मैं आरएसएस का हूं, मैं आपका स्वागत करता हूं। तो मैंने उनसे कहा आईए।
गहलोत और पायलट को बताया पार्टी का एसेट
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट के बीच चल रहे घमासान के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये दोनों नेता हमारी पार्टी के एसेट हैं। मैं इसमें नहीं जाना चाहता कि किसने क्या कहा, लेकिन मैं आपको इस बात की गारंटी देना चाहता हूं कि इसका भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं होगा।
'तीन-चार लोगों के हाथ में हिंदुस्तान का पूरा धन दे दिया'
बेरोजगारी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण है, तीन-चार लोगों के हाथ में हिंदुस्तान का पूरा धन दे दिया है। वे हर क्षेत्र में एकाधिकार करते जा रहे हैं। टेलीकॉम, रिटेल, इंफ्रास्ट्रक्चर बाकी सब। इससे स्मॉल स्केल और मीडियम बिजनेस वालों की ग्रोथ रुक गई है। इसलिए जो ग्रोथ पोटेंशियल देते हैं, उस पर ध्यान देना जरूरी है। जो इस देश की नींव है, जो किसान हैं, उन्हें छोड़ दिया है। उनको कोई सहायता नहीं है, उनको बीज, खाद, बीमा कुछ नहीं मिल रहा। आंख मूंदकर निजीकरण हो रहा है। कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, सब जगह। हम चाहते हैं कि स्कूल और अस्पताल सरकार की जिम्मेदारी है। मैन स्कूल और हेल्थ केयर सरकार को देखना चाहिए।