उत्तर प्रदेश : लखीमपुर खीरी ट्रैक्टर पर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से एक दिन पहले गांव में आ गयी बाढ़
यूपी में लखीमपुर खीरी जिले के फूबेहड़ ब्लॉक के जंगल नम्बर 10 टापरपुरवा गांव में शादी से एक दिन पहले गांव में बाढ़ का पानी आ गया। दुल्हा ट्रैक्टर पर बारात लेकर पहुंचा। शादी के बाद बारात फिर ट्रैक्टर ट्राली से हुई।
- रोड किनारे ऊंची जगह पर बना विवाह मंडप
- शाम को दूल्हन लेकर बारात फिर ट्रैक्टर ट्राली से हुई विदा
लखनऊ। यूपी में लखीमपुर खीरी जिले के फूबेहड़ ब्लॉक के जंगल नम्बर 10 टापरपुरवा गांव में शादी से एक दिन पहले गांव में बाढ़ का पानी आ गया। दुल्हा ट्रैक्टर पर बारात लेकर पहुंचा। शादी के बाद बारात फिर ट्रैक्टर ट्राली से हुई।
जंगलनम्बर 10 टापरपुरवा गांव के रामकुमार की बेटी की शादी टहारा गांव में रहने वाले हरद्वारी लाल के बेटे से तय हुई। शादी का मुहूर्त सोमवार को था। शादी के एक दिन पहले शारदा नदी में आई बाढ़ से पूरा गांव जलमग्न हो गया। परिजन परेशान हो गये कि अब कहां शादी होगी। गांव तक बारात कैसे पहुंचेगी। कहां बारात रुकेगी। वर्षों से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे व के लोगों ने इसका भी इंतजाम कर लिया। रोड किनारे ऊंची जगह पर मंडप बनाया गया।
टहारा गांव से धूमधाम से बारात जंगलनम्बर 10 के लिए रवाना हुई। कारों में सवार होकर बाराती मीलपुरवा गांव तक पहुंचे। इसके बाद चारों ओर पानी ही पानी थी। टापरपुरवा गांव तक पहुंचने के लिए रोड पर दो-से तीन फुट पानी भरा देख बाराती सकते में आ गये। टापरपुरवा गांव के लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर ट्राली का इंतजाम कर मीलपुरवा पहुंच गये। यहां दूल्हा व उसके परिवार के लोग कारों को छोड़कर ट्रैक्टर पर सवार हुए।दूल्हा सहित बाराती ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर गांव पहुंचे। रोड पर फेरे हुए और शाम को दूल्हन लेकर बारात फिर ट्रैक्टर ट्राली से विदा हुई। लगभग पांच किलोमीटर तक पानी से निकलने के बाद बारात में आई गाड़ियों में बाराती सवार होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए।