पश्चिम बंगाल: क्रिकेटर मो. शमी की वाइफ हसीन जहां को पिता ने संपत्ति से किया बेदखल, लगाय गंभीर आरोप
क्रिकेटर मुहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां पर उनके अपने माता-पिता ने उनपर गंभीर आरोप लगाये। हसन के पिता ने उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल करते हुए सारे संबंध तोडऩे का ऐलान कर दिया है।
कोलकाता। क्रिकेटर मुहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां पर उनके अपने माता-पिता ने उनपर गंभीर आरोप लगाये। हसन के पिता ने उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल करते हुए सारे संबंध तोडऩे का ऐलान कर दिया है।
तमिलनाडु:तंजावुर में 17 साल की बच्ची बनी मां, 12 साल बच्चे ने किया प्रेगनेंट, पॉस्को FIR, अरेस्ट
पिता ने हसीन जहां को इस आशय का एक नोटिस उनके भेजा है। संपत्ति से बेदखली और बेटी से अपने सारे संबंध समाप्त करने की घोषणा का सार्वजनिक प्रकाशन भी कराया है।हसीन जहां के पिता मुहम्मद हुसैन ने बताया कि उनकी चार संतानों-एक बेटा और तीन बेटियों-में हसीन जहां दूसरे नंबर की बेटी है। उनके एकमात्र बेटे तारिक परवेज उर्फ बंटी की पिछले साल कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। बेटा उनका एकमात्र सहारा था। उनके बेटे की मौत के फौरन बाद हसीन जहां ने अपने भाई की सभी चल और अचल संपत्ति पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया। घरेलू सामान तक हथिया लिए।
मुहम्मद हुसैन ने कहा है कि उनके बेटे के नाम के दो ट्रक, कार, बुलेट बाइक, होटल, पेट्रोल पंप, कोल माइंस और लाखों रुपये के इंसोरेंस पालिसी के दस्तावेज हसीन जहां ने हथिया लिए हैं। हसीन इन संपत्तियों की किसी तरह की हकदार नहीं है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और मुहम्मद हुसैन की पैरवी करने वाले अमित कुमार सिंह ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला के मुताबिक बाप के जीवित रहते मृत बेटे की संपत्ति का वारिस उसका पिता होता है न कि कोई विवाहित बहन।
पिता ने लगाये मारपीट और प्रताड़ा का भी आरोप
हसीन जहां की मां नजमा खातून ने बताया कि वह और उनके हसबैंड दोनों डायबिटीज के पसेंट हैं। उन दोनों को दिन में तीन बार इंसुलिन का इंजेक्शन पड़ता है। लगभग 15 हजार मासिक दवा पर खर्च होता है। बेटे की मौत के बाद उनके पास इलाज के पैसे नहीं है। न ही उनकी कोई देखरेख करने वाला है। बेटे की संपत्ति मांगने पर हसीन जहां उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती है। उनकी बेटी के प्रभाव के कारण पुलिस वाले भी उनकी शिकायत नहीं सुनते हैं। उसपर कोई कार्रवाई करते हैं। हसीन जहां के माता-पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ प्रताडऩा और संपत्ति पर अवैध कब्जे से मुक्ति के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई है।