बिहार: CM नीतीश कुमार ने अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर बंद कमरे में काफी देर तक की बातचीत

बिहार के सीएम नीतिश कुमार शुक्रवार को आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में राबड़ी आवास पहुंचे थे। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चा चलने लगी कि नीतीश एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। ऐसे तीन संयोग शनिवार को आये जब ऐसी अटकलें सिरे से खारिज होती दिखीं।

बिहार: CM नीतीश कुमार ने अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर बंद कमरे में काफी देर तक की बातचीत

पटना। बिहार के सीएम नीतिश कुमार शुक्रवार को आरजेडी की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में राबड़ी आवास पहुंचे थे। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चा चलने लगी कि नीतीश एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। ऐसे तीन संयोग शनिवार को आये जब ऐसी अटकलें सिरे से खारिज होती दिखीं।

पश्चिम बंगाल: क्रिकेटर मो. शमी की वाइफ हसीन जहां को पिता ने संपत्ति से किया बेदखल, लगाय गंभीर आरोप

नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इफ्तार के कोई राजनीति मायने नहीं हैं। नीतीश अमित शाह की अगवानी करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे। बंद कमरे में बीतचीत की। आरा में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल को याद दिलाते हुए बिहार में एनडीए सरकार के कार्यों की प्रशंसा की। नीतीश राबड़ी आवास पर इफ्तार में शामिल होने के बाद लालू यादव के एमएलए बेटे तेजप्रताप ने बयान दिया था कि हमारी सीएम से सीक्रेट बात हुई है। जल्द ही सरकार बनने वाली है। तेजप्रताप के बयान के बाद कई तरह की चर्चायें तेज हो गईं। कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। सरकार की तरफ से भी इफ्तार का आयोजन होता है। सभी को बुलाया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें आमंत्रित किया था, इस लिए गये। 
 नीतीश कुमार से यह भी पूछा गया कि एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने यह ट्वीट किया है कि एनडीए से अगड़ी जाति का एक धड़ा अलग हो गया है। इस पर सीएम ने कहा कि जिन्होंने ट्वीट किया है वही बता सकते हैं। इसके पहले भोजपुर में बड़े स्तर पर आयोजित विजयोत्सव में शामिल होने आए सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह का सीएमने पटना हवाई अड्डे पर स्वागत किया। एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में नीतिश ने शाह के साथ बातचीत भी की। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रसिडेंट डा. संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।