पश्चिम बंगाल: कोयला व गो तस्करी के मामले में कोलकाता समेत कई टाउन में ईडी की रेड
सीबीआइ के बाद अबब ईडी ने कोयला व गो तस्करी मामले में बंगाल के विभिन्न शहरों में रेड शुरू की है। लगभग 200 अफसरों की टीम कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हुगली, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान सहित कई शहरों के लगभग 12 जगहों पर रेड कर रही है।
- 200 अफसरों की टीम कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हुगली, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान समेत लगभग 12 जगहों पर कर रही है रेड
कोलकाता। सीबीआइ के बाद अबब ईडी ने कोयला व गो तस्करी मामले में बंगाल के विभिन्न शहरों में रेड शुरू की है। लगभग 200 अफसरों की टीम कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हुगली, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान सहित कई शहरों के लगभग 12 जगहों पर रेड कर रही है।
10 प्लाटून सीआरपीएफ की मदद से सुबह 10 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ है। ईडी टीम कोन्नगर में अमित सिंह और संजय सिंह और कोलकाता में गणेश बागाड़िया के घरों की सर्च कर रही है। ईडी ने प्रेवेंशन ऑफ मनी लॉड्ररी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज किया है। सीबीआइ के बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई में यह जानने की कोशिश कर रही है कि कोयला तस्करी व गो तस्करी के पैसे कहां जाते थे? इनके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं। बताया जाता है कि मवेशी तस्करी मामले के तार कोलकाता के कई व्यवासियों और नेताओं से जुड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीबीआइ ने बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई जगहों पर रेड की थी। टीएमसी यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के घरों पर भी रेड की गई थी। विनय मिश्रा को सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और एमपीअभिषेक बनर्जी का काफी करीबी माना जाता है। वह काफी से फरार चल रहा है। सीबीआइ ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।कोल तस्करी मामले में अनूर माजी उर्फ लाला उसके कई करीबी फरार चल रहे हैं।
बीएसएफ ऑफिसर हो चुके हैं अरेस्ट
बांग्लादेश और इंडिया बोर्डर पर बड़े पैमाने पर मवेशियों की तस्करी होती है। सीबीआइ एसीबी कोलकाता की टीम ने मामले में 21 सितंबर को एफआइआर दर्ज किया। इस केस में बीएसएफ की 36वीं बटालियन के एक्स कमांडेंट सतीश कुमार का भी नाम था। मामले में सीबीआइ नवंबर में उनसे लंबी पूछताछ की।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में गाय तस्करी इनामुल हक की भी गिरफ्तारी हुई है। बीएसएफ अफसर को बेल मिल चुकी है।