बिहार:एक्स एमएलए ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस से दिया त्यागपत्र. ललित नारायण मिश्रा के हैं पोते 

एक्स सेंट्रल रेल मिनिस्टर ललित नारायण मिश्रा के पौत्र और जाले से एमएलए रहे ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अपना इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस की नीति ठीक नहीं है।बिहार कांग्रेस का नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं को ठग रहा है।

बिहार:एक्स एमएलए ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस से दिया त्यागपत्र.  ललित नारायण मिश्रा के हैं पोते 
  • बिहार कांग्रेस की नीति ठीक नहीं
  • स्टेट कांग्रेस का नेतृत्व ठग रहा है यहां के कार्यकर्ताओं को 

पटना। एक्स सेंट्रल रेल मिनिस्टर ललित नारायण मिश्रा के पौत्र और जाले से एमएलए रहे ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अपना इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस प्रसिडेंट सोनिया गांधी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस की नीति ठीक नहीं है।बिहार कांग्रेस का नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं को ठग रहा है।

उत्तर प्रदेश: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले एसपी को बड़ा झटका

ऋषि मिश्रा का परिवार कांग्रेस का कैडर परिवार रहा है। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि 2022 में भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की जन्म शताब्दी वर्ष है। वे जीवन भर समाज के सभी लोगों के लिए काम करते रहे। उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है कि मैं हमेशा एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह कांग्रेस का सिपाही रहा। लेकिन अब वर्तमान में मेरे लिए बिना किसी उचित स्थानीय नेतृत्व के अभाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माध्यम से जन सेवा करने और शहीद ललित बाबू के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में दिक्कत महसूस हो रही है। इसलिए मेरी आपसे विनती रहेगी कि मुझे कांग्रेस के सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए मेरी प्राथमिक सदस्यता को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

मेरे परिवार ने जान दी है कांग्रेस के लिए

ऋषि मिश्रा ने कहा कि बिहार कांग्रेस का नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं को ठग रहा है। जनता के साथ ठगी कर रहा है और अपने एलायंस के साथ भी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी प्रियंका गांधी आएं और कांग्रेस को सुधारें नहीं तो कांग्रेस को यहां कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार कांग्रेस के नेता आलाकमान तक कांग्रेस की सच्चाई पहुंचने नहीं दे रहे हैं। मेरे परिवार ने कांग्रेस के लिए जान दी हैं लेकिन मैं भी कांग्रेस को ठीक नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफा तो दे ही रहा हूं राजनीति से भी मेरा मन उचट गया है और मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं।