बिहार: भागलपुर में 36 इंच के मुन्ना ने 34 इंच की ममता से रचाई शादी, दुल्हा-दुल्हन संग सेल्फी लेने की लगी होड़
भागलपुर जिले में एक यूनिक शादी हुई, जिसमें बिन बुलाये ही हजारों लोग शामिल हुए। इस अद्भुत विवाह में दुल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। स्टेज पर जयमाला समारोह के दौरान लोगों के पहुंचने का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।
- शादी ऐसी कि बिन बुलाये ही हजारों की संख्या में लोग सम्मलित हुए
पटना। भागलपुर जिले में एक यूनिक शादी हुई, जिसमें बिन बुलाये ही हजारों लोग शामिल हुए। इस अद्भुत विवाह में दुल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। स्टेज पर जयमाला समारोह के दौरान लोगों के पहुंचने का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।
बिहार: मिनिस्टर रामसूरत राय की सलाह से फरियादी नाराज,कहा- ठीक है, तब वोट भी कोर्ट से ही ले लीजियेगा
अनोखी शादी मनें 36 इंच के मुन्ना को उसकी लाइफ पार्टनर मिल गई। 34 इंच की ममता के साथ मुन्ना की जोड़ी देखते ही बन रही थी। सभी लोग इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे। वहीं, डीजे के साउंड में गाना बज उठा...'रब ने बना दी जोड़ी'।
लाइफ पार्टनर बंधे मुन्ना और ममता
यह यूनिक शादी नवगछिया के अभिया बाजार निवासी किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की पुत्री ममता कुमारी (24) की थी। ममता ने मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल के पुत्र मुन्ना भारती (26) के साथ सात फेरे लिए। इस शादी समारोह में हजारों की संख्या में लोकल पहुंच गये। इस शादी को दूल्हा-दुल्हन का छोटा कद शादी को अनोखा बना रहा था। लोग कह रहे थे सजीव गुड्डा-गुड़िया की शादी हो रही हो।
शादी में शामिल हुए लोगों ने एक सुर में कहा कि कहा जाता है कि भगवान ऊपर से हर किसी की जोड़ी बनाकर भेजता है। आज वो चरितार्थ भी हो गया।
भागलपुर की यह शादी दूल्हा और दुल्हन की हाइट को लेकर चर्चा में रही। दूल्हा 36 इंच लंबा है, जबकि दुल्हन उससे दो इंच कम यानी 34 इंच की। इस अनोखी शादी में शामिल लोग वर-वधू के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आये। इस मौके पर सभी ने नये जोड़े को आशीर्वाद दिया।