बिहार: सिवान में वाहन चेकिंग कर रहे ASI को शराब माफिया ने कार से कुचला, मौत
बिहार के सिवान में शराब माफिया ने एएसआई को गाड़ी से कूचल दिया है। इस घटना में एएसआइ सुरेन्द्र प्रसाद (51 ) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक चौकीदार घायल हो गया है।चौकीदार का कहना है कि शराब की सूचना मिलने पर गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कार से पुलिस वाले को रौंद दिया। इसके बाद कार भी आगे जाकर नहर किनारे पलट गई।
पटना। बिहार के सिवान में शराब माफिया ने एएसआई को गाड़ी से कूचल दिया है। इस घटना में एएसआइ सुरेन्द्र प्रसाद (51 ) की मौके पर मौत हो गई है। जबकि एक चौकीदार घायल हो गया है।चौकीदार का कहना है कि शराब की सूचना मिलने पर गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। कार से पुलिस वाले को रौंद दिया। इसके बाद कार भी आगे जाकर नहर किनारे पलट गई।
नेशनल खेल घोटाले में बंधु तिर्की के आवास समेत देश के 16 ठिकानों पर CBI का रेड
बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर तीन चौकीदार व तीन पुलिस कांस्टेबल के साथ हुसैनगंज पुलिस स्टेशन के एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत शराब लेकर आ रहे तस्करों की गाड़ी पकड़ने के लिए टिकरी नहर के समीप 11 बजे रात्रि से चेकिंग कर रहे थे। अंततः साढ़े तीन बजे के करीब में तस्करों की गाड़ी आती दिखी। रोकने का प्रयास कर रहे एएसआई पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ा दिया। गाड़ी लेकर तस्कर और भागने लगे। इसी क्रम में एक चौकीदार भी घायल हो गया। वहीं तस्करों की गाड़ी से कुचलकर एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिस अफसर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। इधर एक्सीडेंट कर भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी कुछ दूर जाकर नहर के किनारे पलट गई। चौकीदार बाबुधन मांझी के पैर में चोट आई है। जिसका ईलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि गाड़ी पलटने के बाद गाड़ी में लदे शराब को ग्रामीणों ने लूट लिया।लगभग दो वर्षों से हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में पोस्टेंड एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत मूलतः नालंदा जिले के राजगीर पुलिस स्टेशन के डुमरी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम राजवल्लभ पासवान है।