बिहार: बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक, 55 मिनिस्टर, MLA-MLC ने किया कैंपेन, बावजूद बोचहां में बुरी तरह हुई हार
बिहार में बीजेपी के लिए बोचहां विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट बड़ी सबक है। पार्टी की करारी हार ने संगठन की जमीनी हकीकत की कलई खोल दी। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों के साथ 55 से मिनिस्टर, एमएलए-एमएलसी के एड़ी-चोटी की जोर लगा बोचहां में वोट मांगते रहे। बाबजूद जनता ने पार्टी कैंडिडेट को सिरे से नकार दिया।
पटना। बिहार में बीजेपी के लिए बोचहां विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट बड़ी सबक है। पार्टी की करारी हार ने संगठन की जमीनी हकीकत की कलई खोल दी। बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों के साथ 55 से मिनिस्टर, एमएलए-एमएलसी के एड़ी-चोटी की जोर लगा बोचहां में वोट मांगते रहे। बाबजूद जनता ने पार्टी कैंडिडेट को सिरे से नकार दिया।
बिहार: बोचहां में RJD के BMY की गूंज, नये समीकरण से टेंशन में BJP
बोचहां में बीजेपी कैंडिडेट को मिले 46 हजार से कम वोट ने दो सौ से अधिक प्रदेश पदाधिकारियों की गांव-गांव में अभियान की पोल खोल दी। बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी बोचहां में कैंडिडेट के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश महामंत्री जैसे अहम पदाधिकारी भी हैं। इस वजह से परिणाम पार्टी के रणनीतिकारों और कर्णधारों के लिए बड़ा संदेश है।
वीआइपी चीफ मुकेश सहनी की गलत समय पर कैबिनेट से बर्खास्तगी भी घातक साबित हुई। लोकल लेवल पर पार्टी के संस्थापक और सीनीयर नेताओं की अनदेखी भी हार की बड़ी वजह रही। पार्टी के दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े अहम नेताओं के प्रचार में नहीं उतरने से भी बेबी कुमारी के खिलाफ माहौल बना। गलत संदेश गया। नोटा में लगभग तीन हजार वोट पडऩा भी बीजेपी के कोर मतदाताओं की नाराजगी को साबित करता है।
सहनी बीजेपी को संदेश देने में रहे सफल
बीजेपी की सहयोगी रही वीआइपी के कैंडिडेट के वोटों को जोड़ दें तो भी आरजेडी कैंडिडेट का वोट काफी अधिक रहा। हालांकि मुकेश सहनी संदेश देने में सफल साबित हुए। आरजेडी अमर पासवान को 82562 मत मिले हैं। वहीं, भाजपा की महामंत्री जैसे पद और स्थानीय होने के बावजूद बेबी कुमारी को 45909 और वीआइपी के गीता कुमारी को 29279 मत मिले। इस तरह से राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36653 मतों से जीत गये।