बिहार: कटिहार में बीजेपी लीडर की गोली मारकर मर्डर, ने की ताबड़तोड़ ,फायरिंग
बिहार में कटिहार जिले के बलरामपुर ब्लॉक निवासी सीनीयर बीजेपी लीडर सह पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा को बाइक सवार चार क्रिमिनलों ने गोलियों से भून दिया। क्रिमिनलों ने सोमवार की सुबह उनके घर के समीप गोली मार दी। सिर व सीने के पास गोली लगने से मौके पर ही उनकी की मौत हो गई।
पटना। बिहार में कटिहार जिले के बलरामपुर ब्लॉक निवासी सीनीयर बीजेपी लीडर सह पूर्व जिला पार्षद संजीव मिश्रा को बाइक सवार चार क्रिमिनलों ने गोलियों से भून दिया। क्रिमिनलों ने सोमवार की सुबह उनके घर के समीप गोली मार दी। सिर व सीने के पास गोली लगने से मौके पर ही उनकी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:बिहार : किशनगंज में पांच लाख कैश, अमेरिकन डॉलर समेत ब्राउन सुगर जब्त, महिला समेत दो अरेस्ट
बताया जाता है कि बलरामपुर के तेलता में घर के समीप बाइक सवार क्रिमिनलों ने संजीव मिश्रा को गोली मारी। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये और मौके पर ही दम तोड़ दिया।लोकल लेवल पर दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने में संजीव अहम भूमिका रहती थी। पंचायती में एक पक्ष के नाराज होने के कारण आपसी रंजिश में मर्डर की घटना को अंजाम देने की बात प्रथमद्रष्टया सामने आने की बात कही जा रही है।
तेलता ओपी में तोड़फोड़
संजीव की मर्डर से आक्रोशित लोगों ने तेलता बाजार बंद करा दिया। तेलता ओपी भवन में तोड़ फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर की क्रिमिनलों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि संजीव मिश्रा सोमवार की सुबह अपने घर के समीप बैठे थे। इसी दौरान मौके पर पहुंचे दो बाइक पर सवार चार क्रिमिनलों ने निशाना बनाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने से मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल बाइक से भाग निकले। संजीव की मर्डर की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये। तेलता स्थित प्रखंड कार्यालय, बैंक सहित बाजार बंद करा। पुलिस के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंचे बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम को भी भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।आक्रोशित लोगों ने बॉडी को तेलता हाई स्कूल मोड़ पर रख पुलिस के खिलाफ नाराबाजी की। पूर्व जिप सदस्य पर करीब एक वर्ष पूर्व भी जानलेवा हमला करते हुए गोलीबारी की गई थी। इस घटना में गम्भीर रूप से घायल भी हुए थे। मो मोबिद सहित 12 अन्य के विरुद्ध नेम्ड एफआइआर दर्ज की गई थी। पूर्व जिप सदस्य की पहचान समाजसेवी के रूप में भी थी। लोकल मामलों का निपटारा कराने में भी उनकी भूमिका रहती थी। बलरामपुर और कदवा प्रखंड क्षेत्र में भी कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई थी। वे अविवाहित थे। मां व बहन के साथ रहते थे।
एक्स सीएम तारकिशोर प्रसाद ने संजीव मिश्रा हत्याकांड की निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही राज्य में जंगल राज फिर से कायम हो गया है। एसपी जीतेंद्र कुमार ने कहा है कि मर्डर के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अब तक की जांच में आपसी रंजिश में मर्डर होने की बात सामने आ रही है। पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। अपराधियों की गिरफ्तारी व घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है।