Bihar Bhagalpur Bridge Collaspe : डिजायन में टेक्नीकल गड़बड़ी के कारण गिरी अगुवानी घाट-सुलतानगंज ब्रीज
बिहार में सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल के सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त होने के बाद पुल सेक्टर के एक्सपर्ट्स ने अपनी जांच पूरी कर ली है। कई लेवल पर अलग-अलग एक्सपर्ट्स की जांच में इस बात क पुष्टि हुई है कि पुल के डिजायन में टेक्नीकल तौर पर गड़बड़ी है।
- नये सिरे से बनाया जा सकता है अगुवानी घाट ब्रिज
- एक्सपर्ट्स ने पूरी कर ली है अगुवानी घाट पुल के धवस्त होने की जांच
पटना। बिहार में सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल के सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त होने के बाद पुल सेक्टर के एक्सपर्ट्स ने अपनी जांच पूरी कर ली है। कई लेवल पर अलग-अलग एक्सपर्ट्स की जांच में इस बात क पुष्टि हुई है कि पुल के डिजायन में टेक्नीकल तौर पर गड़बड़ी है।
यह भी पढे़ं:IPL 2023 PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स चार विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई PBKS
पुल के डिजायन में विशिष्टता रखने वाली कनाडा की कंपनी मैक्लेन ने अगुवानी घाट पुल डिजायन किया। इस काम को अमेरिका के इंजीनियर ने अंजाम दिया। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अपने अमेरिकी इंजीनियर को भी अपनी बात रखने के लिए यहां बुलाया था।
स्ट्रक्चर ऑडिट का काम पूरा
पुल के सुपर स्ट्रक्चर के दूसरी बार गिरने पर पथ निर्माण विभाग ने दो स्तर पर इसकी जांच करायी थी। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों ने पुल की संपूर्ण संरचना का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया। चार-पांच दिनों तक रुड़की से आई टीम ने अपना काम किया। जांच में आरंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही कि पुल के डिजायन में ही गड़बड़ी थी। इसी वजह से पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया। स्ट्रक्चरल ऑडिट के बाद रुड़की से आई एक्सपर्ट्स की टीम वापस लौट गई है। अगले पंद्रह दिनों में इनकी रिपोर्ट संभावित है। आईआईटी रुड़की के एक्सपर्ट्स की जांच के अलावा पुल निर्माण क्षेत्र के विशेषज्ञ भी पुल की जांच करने पहुंचे। आरंभिक तौर पर वहां भी डिजायन में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग ने यह तय कर लिया है कि अगुवानी घाट के संपूर्ण सुपर स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर वहां नये सिरे से पुल बनाया जायेगा।IIT रुड़की की टीम व पुल सेक्टर के इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट के आधार पर पुल के नए सिरे से निर्माण का निर्णय लिया जायेगा।
कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नहीं दिया है जवाब
जिस दिन अगुवानी घाट पुल का सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ, उसके अगले ही दिन पथ निर्माण विभाग ने पुल के कंस्ट्रक्शन में लगी कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डाले जाने को ले 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया था। विभाग ने पंद्रह दिनों के अंदर जवाब मांगा था। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, निर्माण कंपनी ने अपना जवाब अभी तक नहीं दिया है। वह डिजायन और निर्माण से जुड़े डाक्यूमेंट की व्यवस्था में लगी है।