Bihar : छह जिलों के DM बदले, कई IAS अफसरों का ट्रांसफर
बिहार के कई आईएएस अफसरों का ट्रांसपर किया गया है। मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद, किशनगंज, सासाराम और शिवहर में नये डीएम की पोस्टिंग की गयी है। दो डीएम को जिला से सचिवालय भेजा गया है।
पटना। बिहार के कई आईएएस अफसरों का ट्रांसपर किया गया है। मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद, किशनगंज, सासाराम और शिवहर में नये डीएम की पोस्टिंग की गयी है। दो डीएम को जिला से सचिवालय भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:करम डाली का विसर्जन करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत,तीन घायल
एक आइएएस अफसर को को एडीशनल चार्ज दिया गया है। तीन डीएम को एक जिला से दूसरे जिला में भेजा गया है।कभी सीएम नीतीश कुमार के नाक के बाल रहे आरसीपी सिंह (अब बीजेपी लीडर) सुहर्ष भगत को भी डीएम पोस्ट से छुट्टी कर दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
2010 बैच के आईएएस अफसर जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर का कलेक्टर तथा जिला दण्डावधिकारी बनाया गया है। 2010 बैच के आईएएस पंकज कुमार, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार, पटना को अगले आदेश तक समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, शिवहर के पद पर पदस्थापित किया गया है। दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (एक्ट- 2, 1974) की धारा-20 के तहत उन्हें शिवहर जिला का जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।वहीं, आलोच्य व्यवस्था शिवहर जिला के वर्तमान जिला पदाधिकारी द्वारा उनकी बार्धक्य सेवानिवृत्ति की तिथि--30.09.2023 के अपराह्न में प्रभार त्याग किये जाने के बाद से प्रभावी होगी।
सीएम सेकरेटेरियट के संयुक्त सचिव 2010 बैच के IAS अफसर राकेश कुमार को जमुई के जिला पदाधिकारी तथा जिला दंडाधिकारी बनाया गया है। मुंगेर डीएम 2011 बैच के आईएएस नवीन कुमार को रोहतास, सासाराम के डीएम सह जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है। वे अगले आदेश तक रोहतास के बंदोबस्त पदाधिकारी के एडीशनल चार्ज में रहेंगे। किशनगंज कलेक्टर तथा जिला दंडाधिकारी 2012 बैच के आईएएस श्रीकांत शास्त्री को के जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के पद पर पोस्टिंग किया गया है। वे वहां के जिला दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही वे अगले आदेश तक औरंगाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी के एडीशनल चार्ज में रहेंगे।
आरसीपी के दामाद की डीएम पोस्ट से छुट्टी
औरंगाबाद डीएम 2015 बैच के आईएएस सुहर्ष भगत को पटना में राज्य स्वा स्थ्चय समिति के अपर कार्यपालक निदेश बनाया गया गया है। सुहर्ष भगत बीजेपी लीडर आरसीपी सिंह के दामाद व चर्चित आइपीएस लिपि सिंह के हसबैंड हैं। सुहर्ष भगत को छह महीने पूर्व ही पूर्णिया से ट्रांसफर कर के औरंगाबाद का डीएम बनाया गया था। सुहर्ष भगत से यहां के समाजसेवियों को काफी शिकायतें थी। फोन न उठाने और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर सुहर्ष भगत हमेशा चर्चा में रहते थे।