बिहारः गोपालगंज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 हुई, बेतिया में आठ की मौत
बिहार के गोपालगंज और बेतिया जिले में जहरील शराब पीकर मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गयी है। गोपालगंज में बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार की सुबह तक यह संख्या 17 हो गई। महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में सात लोग बीमार हैं। हालांकि प्रशासन ने अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। बेतिया में आठ लोगों की शराब पीने से जान गयी है।
- तेजस्वी का आरोप-उपचुनाव में नीतीश की शह पर मिनिस्टर ने शराब बांटा
- 20 हजार करोड़ का चल रहा अवैध कारोबार
पटना। बिहार के गोपालगंज और बेतिया जिले में जहरील शराब पीकर मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गयी है। गोपालगंज में बुधवार को आठ लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार की सुबह तक यह संख्या 17 हो गई। महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में सात लोग बीमार हैं। हालांकि प्रशासन ने अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। बेतिया में आठ लोगों की शराब पीने से जान गयी है।
जम्मू-कश्मीर: PM मोदी ने LOC पर फौजियों के साथ मनाई दिवाली,कहा- सेना ही मेरा परिवार, नौशेरा के शेरों के साहस को नमन
गोपालगंज जिला प्रशासन मौत को संदिग्ध बता रहा है जबकि मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने जहरीली शराब से मौत होने की बात कही है। इससे दोनों जिलों में अब तक 25 की मौत हो चुकी है। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध मौत के मामले की जांच की जा रही है। बॉडी का पोस्टमार्टम व एसएफएल जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोगों की मौत किस वजह से हुई है। मामले में चार लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एक्स एमएलए व जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजीत कुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से मिलने के बाद बताया कि पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। परिजन व ग्रामीण शराब पीने से मौत हो जाने की बात कह रहे हैं। प्रशासन को सभी के मौत के कारणों की जांच कर स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर इतने लोगों की मौत कैसे हुई है। यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। इस साजिश में शामिल लोगों से सरकार सख्ती से निपटेगी।
मरने वालों के नाम व गांव
दुर्गा शर्मा, हसनपुर बालरा
मोहन राम, लोहिजरा
रमेश राम मंगोलपुर
इंदरजीत राम मंगोलपुर
चन्द्रमा राम मंगोलपुर
चुन्नू पाण्डेय बुचेया
योगेंद्र महतो बुचेया
संतोष कुमार साह महम्मदपुर
छोटे लाल प्रसाद महम्मदपुर
छोटेलाल सोनी महम्मदपुर रसौली पानापुर
मुकेश राम महम्मदपुर
रामबाबू यादव महम्मदपुर
ज्ञानचंद राम हकाम
राजमोहन राम हकाम
सूरज राम, महम्मदपुर
बलिराम राम, महम्मदपुर
मेवालाल साह, कर्णकुदरिया, मशरख, सराण
बेतिया में आठ की मौत
बेतिया में नौतन पुलिस स्टेशन एरिया के दक्षिणी तेलहुआ गांव में दिवाली के दिन गुरुवार की सुबह जहरीली शराब से आठ की मौत हो गई। मरने वालों में पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 और 4 के लोग हैं। गांववालों के अनुसार बुधवार की देर शाम एक टोले के लोगों ने शराब पी थी। शराब पीने के कुछ समय बाद ही सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को आनन-फानन में नजदीकी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। वहां एक के बाद एक लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। अब तक कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम शामिल हैं। कई लोग अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं। बेतिया के एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि वह खुद इस मामले को देख रहे हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
जहरीली शराब जनवरी से आब अब तक 80 लोगों की मौत
बिहार में वर्ष 2021 से अब तक जहरीली शराब से इस साल अब 80 की जान जा चुकी है।गोपालगंज में बधवार व गुरुवार को 17 लोगों की मौत हो गयी है। पश्चिम चंपारण के नौतन में आठ लोगों की मौत हो गई। बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन यहां जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। वर्ष 2021 में अब तक 15 अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब से 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
जहरीली शराब से मौत की घटनाएं
वर्ष 2021 में जहरीली शराब से पहली बार मुजफ्फरपुर में 17 और 18 फरवरी 2021 को कटरा पुलिस स्टेशन एरिया में पांच की मौत हो गयी थी। मुजफ्फरपुर के मनियार स्थित विशनपुर गिद्दा में 26 फरवरी को दो लोगों की मौत हो गयी। मुजफ्फरपुर के सरैया पुलिस स्टेशन एरिया के रूपौली और विशहर पट्टी गांवों में 28 अक्टूबर 2021 को भी जहरीली शराब ने आठ लोगों की जान ले ली।नवादा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया गांवों में होली के बाद16 से अधिक लोगों की जान गई थी। होली के बाद ही जहरीली शराब से बेगूसराय के बखरी में दो, कोचा में चार, गोपालगंज के विजयपुर के मंझौलिया में तीन, मुफस्सिल के बरही बीघा में एक, रोहतास के करगहार में एक तथा कैमूर के टाउन पुलिस स्टेशन एरिया में दो लोगों की मौत हो गई थी।पश्चिमी चंपारण के तुलाई में जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत हो गयी थी। सीवान के गुठनी में बीते 24 अक्टूबर को चार तथा इसके पहले वैशाली के राजापाकड़ में 12 अक्टूबर को एक की मौत हो गयी।
उपचुनाव में नीतीश की शह पर मिनिस्टर ने शराब बांटा, 20 हजार करोड़ का चल रहा अवैध कारोबार: तेजस्वी
पटना। बिहार में गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब से मौतों के पर प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि उपचुनाव में सीएम नीतीश कुमार की शह पर उनके मिनिस्टर और पुलिस प्रशासन ने स्वयं मतदाताओं के बीच शराब वितरण किया।तेजस्वी ने पूछा कि किस बात की शराबबंदी? इन मौतों का ज़िम्मेवार कौन है? बिहार में 20 हज़ार करोड़ की अवैध तस्करी और समांतर ब्लैक इकॉनमी के सरग़ना सामने आकर इसका जवाब दें। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकांश शवों को पुलिस बिना पोस्ट्मॉर्टम जला रही है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुज़फ़्फ़रपुर में पांच दिन पूर्व ज़हरीली शराब से 10 मरे थे। कल और आज गोपालगंज में 20 लोगों की मौत हो गई। बेतिया में भी आज 13 लोगों की शराब से मौत हुई है। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकांश बॉडी को पुलिस बिना पोस्ट्मॉर्टम जला रही है। पूछा कि इन मौतों के ज़िम्मेवार क्या शराबबंदी का बेसुरा ढोल पीटने वाले सीएम सह होम मिनिस्टर नीतीश कुमार नहीं है?
तेजस्वी यादव अप्रवासी बिहारी: नीरज कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अप्रवासी बिहारी हैं। उन्हें बिहार की स्थिति की जानकारी नहीं है। वे खुद हेलिकॉप्टर रखे हुए थे तो चुनाव आयोग को जानकारी देनी चाहिए थी न! उन्होंने कहा कि वे चुनाव हार गयेए हैं तो आरोप लगा रहे हैं। पिता-पुत्र की राजनीति पर हलन्त लग गया है। वे बयान दिल्ली में बैठ कर दे रहे हैं। बिहार की जनता ने बिहार का नेता प्रतिपक्ष बनाया है। कहा कि तेजस्वी यादव के सारे आरोप हार की बौखलाहट से उपजे हुए हैं।