बिहार: JDU एमएलए गोपाल मंडल ने  कहा- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बड़ा भाई, बोले- I Love You बाबू

अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बड़बोले गोपालपुर से जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल बैकफुट पर आ गये हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के खइलाफ कई दिनों से बयानबाजी करने वाले जेडीयू एमएलए ने शनिवार को कहा कि मुझे कोई शिकवा शिकायत नहीं है। डिप्टी सीएम मेरे बड़ो भाई हैं। 

बिहार: JDU एमएलए गोपाल मंडल ने  कहा- डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बड़ा भाई, बोले- I Love You बाबू
गोपाल मंडल (फाइल फोटो)।

पटना। अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बड़बोले गोपालपुर से जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल बैकफुट पर आ गये हैं। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के खइलाफ कई दिनों से बयानबाजी करने वाले जेडीयू एमएलए ने शनिवार को कहा कि मुझे कोई शिकवा शिकायत नहीं है। डिप्टी सीएम मेरे बड़ो भाई हैं। 

गुस्से में दिया था खिलाफ में बयान, अब डिप्टी सीएम से कोई शिकायत नहीं
भागलपुर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में गोपाल मंडल ने कहा कि जेडीयू एमएलए ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद मेरे बड़े भाई हैं। भाई-भाई में विवाद होता है, तो सुलह भी होता है। हिंदी में कहता हूं कि तारकिशोर बाबू मैं आपको प्रेम करता हूं।अंग्रेजी में I Love You बोल रहा हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सीनीयर नेताओं ने मुझे पटना बुलाया था।वहां  जेडीयू की ओर से मिनिस्टर श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी आदि मौजूद थे। बीजेपी के वरीय नेता नेताओं के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी पहुंचे। जहां मुझसे मेरे बयान को लेकर पूछा गया। डिप्टी सीएम से भी बातचीत की गई। इसके बाद सभी गिले शिकवे दूर हो गये।

हमें भी मिनिस्टर बनाना चाहिए। मंत्री बनने के बाद जिम्मेवारी आयेगी

मंडल नेकहा कि विधानसभा चुनाव में मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले लोजपा और निर्दलीय प्रत्याशी को डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में देख कर मुझे गुस्सा आया। इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने किसी को नहीं बुलाया। मैं मिनिस्टर हूं, तो मेरे पास कोई भी आ सकता है। यह सही भी है।जेडीयू एमएलए ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरे पांच वर्ष तक चलेगी। तेजस्वी की सरकार नहीं बनने देंगे। इसके लिए विषपान करने के लिए भी तैयार हूं। मैं चार बार से चुनाव जीत रहा हूं। मैं पूरे उत्तर बिहार का नेता हूं। हमें भी मिनिस्टर बनाना चाहिए। मंत्री बनने के बाद जिम्मेवारी आयेगी, तो मेरे बयान पर भी नियंत्रण रहेगा। 

उल्लेखनीय हो कि इससे पहले तक गोपाल मंडल लगातार पार्टी लाइन के खिलाफ बोल रहे थे। एनडीए गठबंधन के खिलाफ भी उन्होंने बयान देते हुए तारकिशोर पर गंभीर आरोप लगाये। कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि ये सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। हाल ही में भागलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर भी गोपाल मंडल ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि ये दूसरी बार है कि उन्हें कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई। इससे पहले वे उनपर संगीन आरोप लगाते हुए बयानबाजी कर रहे थे। कभी वे उनके भागलपुर आगमन और कार्यक्रम में न बुलाने को लेकर नाराजगी जाहिर करते थे तो कभी डिप्टी सीएम पर वसूली का आरोप लगाकर इस्तीफे जैसी बात करते रहे। अब जब वे पटना से लौटे, तो उन्होंने विपक्ष पर हमला किया है। अपने पुराने बयानों का डैमेज कंट्रोल करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी यादव की सरकार नहीं बनने देंगे। उन्होंने डिप्टी सीएम पर भी प्यार बरसाया।