बिहार: लखीसराय में जमीन पर बैठ ललन सिंह ने सुनी लोगों की फरियाद, समाधान की बात कही
जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट सह मुंगेर के एमपी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सिटेटके विकास के बिना विकसित देश की श्रेणी में आना संभव नहीं है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य का संपूर्ण विकास होगा। सीएम नीतीश कुमार बिहारियों के नेता हैं। उनके नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास हो रहा है। एक-एक समस्याएं दूर की जा रही है। आज कई क्षेत्र में बिहार देश के सामने रोल माडल पेश कर रहा है।
पटना। जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट सह मुंगेर के एमपी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सिटेटके विकास के बिना विकसित देश की श्रेणी में आना संभव नहीं है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य का संपूर्ण विकास होगा। सीएम नीतीश कुमार बिहारियों के नेता हैं। उनके नेतृत्व में बिहार का चहुमुखी विकास हो रहा है। एक-एक समस्याएं दूर की जा रही है। आज कई क्षेत्र में बिहार देश के सामने रोल माडल पेश कर रहा है।
बिहार: पटना में लालू यादव के एमएलए बेटे तेजप्रताप के आवास पर हमला, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस में कंपलेन
एमपी ललन सिंह रविवार को लखीसराय दौरे के क्रम में यह बाते कही। ललन सिंह ने रविवार को लखसीराय के नदी कान्ही क्षेत्र के गरीबनगर, खाड़पर, माणिकपुर, कोनिपार, वंशीपुर, बाकरचक, भवानीपुर, दिघरी, टाल वंशीपुर तथा अरमा में जनसंवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर राज्य में कल कारखाने लगेंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर राज्य में कल कारखाने लगेंगे। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार कंज्यूमर राज्य बना हुआ है। विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर बिहार उत्पादन राज्य बनेगा। उद्योग लगाने वाली कंपनी को दस प्रतिशत इनकम टैक्स में छूट मिलेगी। तब कंपनी बिहार में उद्योग लगाकर उत्पादन कर दूसरे राज्यों के बाजार में सामान का बिक्री कर सकेंगे। मुंगेर एमपी ने जनता से सीधा संवाद के दौरान किसानों से मिली खाद की कालाबजारी व सप्लाई को लेकर कहा कि बिहार में उर्वरक की आपूर्ति के लिए लगातार सरकार केंद्र के संपर्क में है। उन्होंने एसडीएम संजय कुमार को आदेश देते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी न हो इसको लेकर कार्रवाई करें।
लालू यादव पर निशाना साधा
ललन सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में केवल बालू, लालू और आलू था। जेडीयू के सीएम नीतीश कुमार की सरकार बनी तो आय अर्जित करके विकास किया गया। ग्रामीणों द्वारा केनाल योजना में गड़बड़ी की मिली शिकायत पर कहा कि एक सप्ताह के भीतर पटना की उड़नदस्ता टीम द्वारा योजना की जांच कराई जाएगी। दोषी पाये गये कंट्रेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। बिहार में 20 से 22 घंटा बिजली मिल रही है। महंगी बिजली खरीद कर सप्लाई की जा रही है। अब सिंचाई के लिए अलग एग्रीकल्चर फीडर बनाकर हर खेत को पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
जमीन पर बैठकर सुनी लोगों की समस्याएं
जन समस्या जानने के लिए लोगों से रूबरू होने के लिए माणिकपुर आजाद चौक से कोनीपार जाने के दौरान रास्ते में करीब एक दर्जन किसान ने जीव रंजन सिंह उर्फ ललन के काफिला को रोककर उनसे जलजमाव से निजात दिलाने की गुहार लगाई। किसानों ने ललन सिंह को सड़क के किनारे स्थित करीब एक सौ एकड़ खेतों में जलजमाव दिखाते हुए कहा कि रबी फसल उपज होने का आधा से अधिक समय बीत चुका है। इसके बावजूद खेतों में जलजमाव है। किसानों ने कहा कि सूर्यगढ़ा पंप नहर के नहर की सही तरीके से मरमत्ती नहीं किये जाने के कारण खेतों में जलजमाव हो रहा है। उन्होंने किसानों को जल्दी ही जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान वे उनके साथ जमीन पर बैठे गये।