बिहार: पूर्णिया नगर निगम के JE के ठिकानों पर विजीलेंस रेड, जमीन-फ्लैट में लगाई ब्लैक मनी
विजीलेंस ब्यूरो ने पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) शिवशंकर सिंह के तीन ठिकानों पर रेड कर किया है। रेड में इलिगल कमाई से जमीन, फ्लैट एवं सोने चांदी में खरीज का पता चला है। जेई ने अपने अलावा वाइफ और बेटे के नाम पर पटना, पूर्णिया और सहरसा में सात जगह जमीन और मकान खरीदे हैं। इसकी कीमत लगभग 1.58 करोड़ रुपये आंकी गई है। जेई के पास से 51 लाख रुपये का सोना-चांदी भी बरामद किया गया है।
- वाइफ-बेटे के नाम सात जगह भूमि-मकान
पटना। विजीलेंस ब्यूरो ने पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर (जेई) शिवशंकर सिंह के तीन ठिकानों पर रेड कर किया है। रेड में इलिगल कमाई से जमीन, फ्लैट एवं सोने चांदी में खरीज का पता चला है। जेई ने अपने अलावा वाइफ और बेटे के नाम पर पटना, पूर्णिया और सहरसा में सात जगह जमीन और मकान खरीदे हैं। इसकी कीमत लगभग 1.58 करोड़ रुपये आंकी गई है। जेई के पास से 51 लाख रुपये का सोना-चांदी भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें:बिहार: DGP को CM नीतीश की क्लीनचिट, दो-तीन महीने बाद है रिटायरमेंट, कहा- मजबूती से काम कर रही है पुलिस
1.21 करोड़ रुपये की इलिगल कमाई का मामला दर्ज
विजीलेंस ब्यूरो ने जेई शिवशंकर सिंह के खिलाफ आय से 1.21 करोड़ रुपये ज्यादा की अवैध संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। विजीलेंस कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार को जेई के पटना, पूर्णिया और सहरसा के ठिकानों पर एक साथ रेड मारा। जेई के पटना में बोरिंग रोड राय जी की गली स्थिति राणा रेसिडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट 102 से 85 हजार कैश के अलावा 11.65 लाख मूल्य का सोना चांदी बरामद किया है। विभिन्न बैंकों की पासबुक, नौ चेकबुक तथा वित्तीय संस्थानों में निवेश के कागजात बरामद किए गए हैं।
पूर्णिया आवास से एक किलो सोना, आधा किलो चांदी बरामद
पूर्णिया में मोहल्ला शिवाजी नगर के आवास से 2.90 लाख नकद के अलावा दो लाकर से करीब एक किलो सोना, आधा किलो चांदी भी मिली है, जिसका मूल्य 40 लाख रुपये आंका गया है। यहां से जमीन में निवेश से संबंधित आठ कागजात भी मिले हैं। इसके अलावा दर्जन भर बीमा निवेश तथा 12 बैंक पासबुक भी बरामद की गई हैं। पोस्ट आफिस में भी जेई ने 35 लाख रुपये का निवेश भी किया है। पूर्णिया में दो मंजिला मकान, अन्य स्थान पर तीन हजार वर्गफीट में गोदामनुमा कंस्ट्रक्शन का भी निगरानी को पता चला है। सहरसा में जेई का एक तीन मंजिला मकान में प्राइवेट स्कूल है। यहां से जमीन के 10 डीड भी बरामद किए गए हैं। कुल 25 स्थानों पर जमीन-मकान में निवेश के प्रमाण मिले हैं।
जेई के वाइफ नीतू सिंह के नाम राय जी की गली पटना में फ्लैट मूल्य 17.84 लाख, पत्नी के नाम पूर्णिया में जमीन के प्लाट कीमत 36.29 लाख, पत्नी व पुत्र आशीष के नाम पूर्णिया में प्लाट कीमत 17 लाख, स्वयं व पत्नी के नाम पूर्णिया में प्लाट कीमत 16.66 लाख, पुत्र आकाश के नाम पूर्णिया में प्लाट कीमत 15.23 लाख, पुत्र आशीष के नाम पूर्णिया में जमीन कीमत 15.02 लाख, पूर्णिया के शिवाजी कालोजनी में तीन मंजिला मकान कीमत 40 लाख।जेई के नाम एसबीआइ में जमा 2.70 लाख, पत्नी व पुत्र के नाम यूनियन बैंक में जमा 26 लाख, अन्य वित्तीय संस्थानों में निवेश 10 लाख, पुत्र आशीष के नाम हुदई आइ 20 स्पोर्टस कार मूल्य 12 लाख। पत्नी के नाम पर मारुति सुजुकी ब्रेजा कार 10 लाख, पुत्र आकाश के नाम यामहा एफजेड एस बाइक कीमत 1.25 लाख है।