बिहार: नीतीश कुमार की नई सरकार में JDU के कई लोगों का कटेगा पत्ता, RJD में नये चेहरों को मिलेगा मौका
बिहार में महागठबंधन की सरकार बननेके बाद अब कैबिनेट मिनिस्टर्स के नामों को लेकर कयास लगने शुरु हो गये हैं। नीतश कुमार के सीएम व तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम पोस्ट की शपथ लेनेके बाद अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि नीतीश सरकार की नई कैबिनेट का चेहरा कैसा होगा। वैसे एमएलए के हिसाब से पुराना फार्मूला ही लागू होगा।
- कांग्रेस की लिस्ट दिल्ली से होगी फाइनल
- आरजेडी के मिनिस्टर्स के नाम को लालू देंगे फाइनल टच
पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बननेके बाद अब कैबिनेट मिनिस्टर्स के नामों को लेकर कयास लगने शुरु हो गये हैं। नीतश कुमार के सीएम व तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम पोस्ट की शपथ लेनेके बाद अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि नीतीश सरकार की नई कैबिनेट का चेहरा कैसा होगा। वैसे एमएलए के हिसाब से पुराना फार्मूला ही लागू होगा।
यह भी पढ़ें:मोदी-शाह पर ललन सिंह का निशाना: अटल-आडवाणी युग में 17 साल गठबंधन में रहे, 17 सेकेंड की दिक्कत नहीं हुई
नीतीश कैबिनेट में सबसे ज्यादा मिनिस्ट आरजेडी कोटे से होंगे। दूसरे नंबर पर जेडीयू व तीसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी। वामदल के सरकार में शामिल होंने की संभावना नहीं हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हम से संतोष सुमन व निर्दलीय एमएलए सुमित सिंह भी मिनिस्टर बनाये जा सकते हैं।
जेडीयू कई पुराने मिनिस्टर्स को कर सकता है ड्राप
सोर्सेज के अनुसार एनडीए के सरकार के दौरान नीतीश कैबिनेट शामिल रहे कुछ पुराने चेहरों को इस सरकार में ड्राप किया जासकता है। हालांकि ये नाम कौन से होंगे ये अब तक फिक्स नहीं। तीन से चार पुराने मिनिस्टर को ड्राप करने की तैयारी है। इनके स्थान पर पार्टी में पूर्व से सक्रिय रहे लोगों को मौका दिया जायेगा। इन नामों पर अंतिम फैसला स्वयं सीएम नीतीश कुमार ही करेंगे।
जिस पार्टी के पास जितने MLA, उसे उतना विभाग, सबसे ज्यादा 21 विभाग RJD को, JDU को 12 मिलेंगे
नीतिश कैबिनेट में उस पार्टी को ज्यादा हिस्सा मिलेगा, जिसके ज्यादा एमएलए होंगे। बिहार में 44 विभाग हैं। इन विभागों में संख्या के आधार पर,सबसे ज्यादा मिनिस्टर आरजेडी के खाते में जायेंगे। ये तेजस्वी पर निर्भर करता है कि वे जितने विभाग हैं उतने मंत्री रखेंगे या किसी एक मंत्री को अतिरिक्त विभाग देंगे।
नीतीश गवर्नमेंट को 164 एमएलए का समर्थन है। इसमें आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, हम के चार और एक निर्दलीय एमएलए शामिल है। 44 विभागों में लगभग चार एमएलए पर एक विभाग का हिस्सा पड़ता है। ऐसे में आरजेडी को 21 विभाग मिलेंगे। वहीं, जेडीयू को 12 से विभाग मिलेगा। वैसे महागठबंधन के दलों को तय करना है कि वो संख्या के आधार पर विभागों का बंटवारा करते हैं या फिर सिम्बॉलिक व्यवस्था लाते हैं।
हम और निर्दलीय एमएलए को पुराने विभाग
जेडीयू को शिक्षा, जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, आपदा और जनसंपर्क विभाग मिल सकते हैं। कांग्रेस को राजस्व एवं भूमि सुधार, लोक अभियंत्रण विभाग, मद्य निषेध विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग भी दिया जा सकता है। हम और निर्दलीय को उनके पुराने विभाग फिर से सौंपे जा सकते हैं।
नीतीश के पास होते हैं पांच विभाग
सीएम नीतीश कुमार के पास पांच विभाग होते ही हैं।कहा जा रहा है कि सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन विभाग नीतीश अपने पास ही रखेंगे।
RJD की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पथ निर्माण विभाग और नगर विकास अपने पास रख सकते हैं। आरजेडी को स्वास्थ्य, नगर विकास विभाग, वित्त, वाणिज्य कर, उद्योग, कृषि, श्रम संसाधन आदि मिल सकते हैं।
नई कैबिनेट के संभावित एमएलए
आरजेडी: तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज/शमीम अहमद, अख्तरुल इस्लाम शाहीन/मो. नेहालुद्दीन, रामचंद्र पूर्वे/समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र/सुरेन्द्र यादव/ललित यादव, कार्तिक सिंह/सौरभ कुमार, वीणा सिंह/सुनील सिंह, रणविजय साहू/मंजू अग्रवाल, संगीता कुमारी/सुरेन्द्र राम।
जेडीयू: विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान।
कांग्रेस: मदन मोहन झा/अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार।
हम: संतोष कुमार सुमन
निर्दलीय: सुमित कुमार सिंह
कांग्रेस व आरजेडी के मिनिस्टर का फैसला दिल्ली से
दल आरजेडी व कांग्रेस के मिनिस्टर को नामों पर अंतिम मुहर दिल्ली में लगेगी। दिल्ली में स्वास्थ लाभ ले रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने मिनिस्टर के नाम वहीं तय करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के नाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तय करेंगे। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार से शुक्रवार के बीच आरजेडी के मिनिस्टर पोस्ट के संभावित नामों की लिस्ट लेकर दिल्ली जायेंगे। वहां पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद इन नामों की मंजूरी देंगे।
कांग्रेस ने सोनिया गांधी को भेजी लिस्ट
कांग्रेस सोर्सेज ने बताया पार्टी के एमएलए के बीच मिनिस्टर पोस्ट को लेकर जारी खींचतान के बीच संभावित नामों की लिस्ट सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अनुमोदन के लिए दिल्ली भेज दी है। कांग्रेस मंत्रियों की सूची में जाति समीकरणों का भी ख्याल रखेगी। कांग्रेस से यदि चार मंत्री होते हैं तो एक मुस्लिम चेहरा निश्चित तौर पर शामिल किया जायेगा। दो मुस्लिम चेहरों के लिस्ट एक कदवा एमएलए शकील अहमद खान हैं तो दूसरे कस्बा एमएलए मो. अफाक आलम हैं।