बोकारो: फुसरो वाणिज्य कर ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को ACB ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

झारखंड के बोकारो जिले में तेनुघाट अंचल वाणिज्य कर ऑफिस फुसरो मे कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार को तीन हजार रुपये घूस लेते एसीबी धनबाद जोन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।गिरप्तारी के बाद उसे धनबाद ऑफिस लाकर पूछताछ की गयी। कोर्ट में पेशी के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। 

बोकारो: फुसरो वाणिज्य कर ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को ACB ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

धनबाद। झारखंड के बोकारो जिले में तेनुघाट अंचल वाणिज्य कर ऑफिस फुसरो मे कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार को तीन हजार रुपये घूस लेते एसीबी धनबाद जोन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।गिरप्तारी के बाद उसे धनबाद ऑफिस लाकर पूछताछ की गयी। कोर्ट में पेशी के बाद उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। 

तुपकाडीह निवासी लखीन्द्र कुमार महतो ने ने बताया कि वह अपनी बहन गीता देवी के नाम से 28 अक्टूबर को जीएसटी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। वाणिज्य कर ऑफिस बेरमो, तेनुघाट, बोकारो से लखींद्र को 12 नवंबर को फोन आया कि आप ऑफिस पहुंचें। वह ऑफिस पहुंच राज्य कर अधिकारी मोहम्मद इमरान से मिले । लखींद्र ने अपनी दीदी गीता देवी के नाम से जीएसटी नंबर स्वीकृति के संदर्भ में जानकारी चाहे तो उन्होंने बोला कि उनका कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवन कुमार आपको बाहर सब कुछ समझा देंगे। वह जैसा बोलता है वैसा कीजिए आपका काम हो जायेगा। कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार ऑफिस से बाहर निकलकर कहा कि जीएसटी नंबर मिल जायेगा, इसके लिए आपको तीन हजार देना होगा। इस पर लखीन्द्र तैयार नहीं हुआ। लखींद्र ने घूस मांगने की कंपलेन धनबाद एसीबी में की। 
 एसीबी टीम की सत्यापन में आरोप सही पाया गया। एसीबी की टीम गुरुवार 17 नवंबर को लकी राज के साथ वाणिज्य कर ऑफिस फुसरो गयी और शिकायत की जांच की। जीएसटी ऑफिसर ने कहा कि बगैर पैसे दिये काम नहीं होगा। कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर पैसा देने की बात कही।एसीबी की टीम शुक्रवार श्रवण कुमार को तीन हज़ार रुपये लेते रंगे हाथ दबोच लिया।