CM हेमंत सोरेन ने किया धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की 51 करोड़ की एक दर्जन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की 51 करोड़ की एक दर्जन योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें बहुप्रतीक्षित रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड समेत तीन अन्य पार्क का उद्घाटन एवं बैंक मोड़ में प्रस्तावित 23 करोड़ का पांच मंजिला मल्टीस्टोरी कामर्शियल बिल्डिंंग भी शामिल है। हेल्थ मिनिस्टर गुप्ता ने गोल्फ ग्राउंड का उद्घाटन फीता काटकर किया।
धनबाद। सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की 51 करोड़ की एक दर्जन योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें बहुप्रतीक्षित रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड समेत तीन अन्य पार्क का उद्घाटन एवं बैंक मोड़ में प्रस्तावित 23 करोड़ का पांच मंजिला मल्टीस्टोरी कामर्शियल बिल्डिंंग भी शामिल है। हेल्थ मिनिस्टर गुप्ता ने गोल्फ ग्राउंड का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व डीसी संदीप सिंह भी मौजूद थे।
अब गोल्फ ग्राउंड में इंट्री के लिए देना होगा फीस
मिनिस्बटर न्ना गुप्ता ने गोल्फ ग्राउंड का अवलोकन भी किया। बच्चों का झूला, ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक देखकर खुशी जाहिर की। गोल्फ ग्राउंड और लिलोरी स्थान पार्क को आकर्षक लाइट और बैलून से सजाया गया था। नेहरू करकेंद पार्क की भी छटा देखने वाली थी। गोल्फ ग्राउंड तक आने वाली सड़क के दोनों ओर पेवर्स ब्लाक बिछाया गया। दीवारों पर स्वच्छता संदेश की आकर्षक चित्रकारी की गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर भी संदेश दीवारों पर उकेरे गये।
गोल्फ ग्राउंड में उद्घाटन के समय बच्चों और युवाओं की भीड़ जुटी। आने वाले दिनों में गोल्फ ग्राउंड में बिरसा मुंडा पार्क एवं राजेंद्र सरोवर बेकारबांध की तर्ज पर टिकट लगेगा। यह दस से 20 रुपये होगा। इसके साथ ही 100 रुपये में मंथली पास की भी सुविधा मिलेगी। सभी योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, एडीएम कुमार ताराचंद, कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस, सभी सिटी मैनेजर और मुख्य एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।
सीएम ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन
रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) का सौंदर्यीकरण : 5.72 करोड़
चासनाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने विवाह मंडप : 2.99 करोड़
बलिहारी में विवाह भवन : 2.99 करोड़
लिलोरी स्थान कतरास के श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण : 2.74 करोड़
करकेंद नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण : 1.30 करोड़
झरिया चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण : 58.42 लाख
इन योजनाओं का शिलान्यास
बैंक मोड़ में पांच मंजिला मल्टीस्टोरी कामर्शियल भवन का निर्माण : 23.78 करोड़
झरिया अंचल के वार्ड 36, 43, 44 एवं 45 में पथ की मजबूती : 8.31 करोड़
कोहिनूर मैदान में वेंडिंग मार्केट का निर्माण : 2.07 करोड़
हावड़ा मोटर से जोड़ाफाटक चौक, कला भवन से हीरापुर गोल्फ ग्राउंड और बेकारबांध के आसपास ग्रीन पैच वर्क : 1.66 करोड़