चतरा: 10 लाख का इनामी उग्रवादी कमांडर परमजीत की मर्डर, जंगल में मिली बॉडी
चतरा में जेजेएमपी कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की मर्डर कर दी गयी है। स्टेट गवर्नमेंट ने परमजीत पर दस लाख रुपये का इनाम रखा था। चतरा पुलिस ने मंगलवार को लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के टिकदा गांव के समीप जंगल से उसकी बॉडी बरामद किया है।
- परमजीत भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर रह चुका था सोनू
- दो दर्जन से अधिक मामलों में था वाटेंड
रांची। चतरा में जेजेएमपी कमांडर परमजीत उर्फ सोनू दास की मर्डर कर दी गयी है। स्टेट गवर्नमेंट ने परमजीत पर दस लाख रुपये का इनाम रखा था। चतरा पुलिस ने मंगलवार को लावालौंग पुलिस स्टेशन एरिया के टिकदा गांव के समीप जंगल से उसकी बॉडी बरामद किया है। एसपी ऋषव कुमार झा ने उग्रवादी के मर्डर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
चतरा, पलामू व लातेहार में था आतंक
परमजीत पहले भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर था।बाद में संगठन छोड़कर टीएसपीसी में शामिल हुआ था। कई सालों के बाद उसने टीएसपीसी भी छोड़ दिया था। जेजेएमपी के नाम पर दूसरा संगठन खड़ा कर लिया था। परमजीत के खिलाफ चतरा, लातेहार और पलामू जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।तीनों जिलों में वह आतंक मचा रखा था। बताया जाता है कि परमजीत माओवादियों के निशाने पर था। आशंका जताई जा रही है कि परमजीत की मर्डर माओवादियों के द्वारा की गई है। हालांकि इसकी कोई ऑफिसियलक पुष्टि नहीं हो पा रही है।
NIA के भी रडार पर था परमजीत
परमजीत मोची उर्फ़ सोनू दास टेरर फंडिंग के मामले में NIA के रडार पर था। NIA काफी दिनो से परमजीत की खोज में जुटी हुई थी। चतरा जिले के लावालौंग निवासी परमजीत पर NIA में कांड संख्या 13/2019 में मामला दर्ज है।.