Chhattisgarh : विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, टीएस सिंह देव को बनाया डिप्टी सीएम

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी अलाकमान ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाये जाने का एलान किया है।

Chhattisgarh : विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, टीएस सिंह देव को बनाया डिप्टी सीएम
टीएस सिंहदेव (फाइल फोटो)।

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी अलाकमान ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाये जाने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें:Sharavan Month 2023: चार जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन महीना, 59 दिनों तक गूंजेंगे बोलबम के जयकारे

 
छत्तीसगढ़ को लेकर बुधवार को कांग्रेस लीडर्स की दिल्ली मेंबैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लि कार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव समेत अन्य लीडर्स शामिल हुए थे। बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा भी उपस्थित थे। 


भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाये जाने पर बधाई दी। सीएम बघेल ने टीएस सिंह देव के साथ अपनी फोटे शेयर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, हैं तैयार हम। महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।

बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार के कामकाज को लेकर चुनाव लड़ा जायेगा। पार्टी अध्यक्ष की अगुआई में लगभग तीन घंटे तक बैठक चली। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक विस्तृत चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। हालांकि, पिछले चुनाव में कांग्रेस महज दो सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई थी।