Chhattisgarh : विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, टीएस सिंह देव को बनाया डिप्टी सीएम
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी अलाकमान ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाये जाने का एलान किया है।
रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पांच माह पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी अलाकमान ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाये जाने का एलान किया है।
यह भी पढ़ें:Sharavan Month 2023: चार जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन महीना, 59 दिनों तक गूंजेंगे बोलबम के जयकारे
TS Singh Deo appointed as the Deputy Chief Minister of Chhattisgarh Government. pic.twitter.com/4r856Ja7hW
— ANI (@ANI) June 28, 2023
छत्तीसगढ़ को लेकर बुधवार को कांग्रेस लीडर्स की दिल्ली मेंबैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लि कार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव समेत अन्य लीडर्स शामिल हुए थे। बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा भी उपस्थित थे।
हैं तैयार हम.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W
भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाये जाने पर बधाई दी। सीएम बघेल ने टीएस सिंह देव के साथ अपनी फोटे शेयर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, हैं तैयार हम। महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 28, 2023
ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है।
छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा।
हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में… pic.twitter.com/9zifeUekMm
बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार के कामकाज को लेकर चुनाव लड़ा जायेगा। पार्टी अध्यक्ष की अगुआई में लगभग तीन घंटे तक बैठक चली। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक विस्तृत चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। हालांकि, पिछले चुनाव में कांग्रेस महज दो सीटें जीतने में ही कामयाब हो पाई थी।