पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में सेंट्रल मिनिस्टर वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला

पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद राजनीतिक हिंसा जारी है पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने जाते समय उपद्रवियों ने विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया। हमले के आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया गया है। आरोप है कि50 की संख्या में उपद्रवियों ने किया हमला किया है। मुरलीधरन ने कहा- यह मेरे ऊपर नहीं लोकतंत्र के ऊपर हमला है।

पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में सेंट्रल मिनिस्टर वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला
  • मिनिस्टर के ड्राइवर राहुल सिन्हा को चोटें आयी
  • गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये गये

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद राजनीतिक हिंसा जारी है पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने जाते समय उपद्रवियों ने विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया। हमले के आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया गया है। आरोप है कि50 की संख्या में उपद्रवियों ने किया हमला किया है। मुरलीधरन ने कहा- यह मेरे ऊपर नहीं लोकतंत्र के ऊपर हमला है।

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर गुरुवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण विधानसभा के पंचखुड़ी में हमला किया गया है। उनकी कार के शीशे तोड़ दिये गये हैं।हमले में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के ड्राइवर राहुल सिन्हा को चोटें आई हैं। टूटी हुई गाड़ियों के अंदर लाठी- डंडे व पत्थरों के टुकड़े पड़े हुए नजर आ रहे हैं। ड्राइवर के अलावा काफिले के साथ चल रहे दो और लोगों को भी चोट लगी है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बड़ी संख्या में उपद्रवियों की भीड़ दिख रही है। वे ईंट व पत्थर बरसा रहे हैं।


मुरलीधरन ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके काफिले पर हमला किया है। वे जब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में हिंसा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए वे जा रहे थे, तभी रास्ते में 40 से 50 की संख्या में तृणमूल के गुंडों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। ईंट व पत्थरों से हमला किया। उनके काफिले के साथ चल रहे कई मीडिया कर्मियों को भी चोटें आई है।
हिंसा की जांच के लिए बंगाल पहुंची होम मिनिस्ट्री की टीम
सेंट्रल होम मिनिस्टरी की ओर से हिंसा की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय टीम के बंगाल पहुंची है। टीम को होम मिनिस्टरी की ओर से आदेश दिया गया है कि वह स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट सौंपे। मिनिस्टरी ने गवर्नर जगदीप धनखड़ से भी राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी है।