धनबाद:सेंट्रल हॉस्पीटल को सुपर स्पेशलिटी बनाने के लिए अगले वीक प्राइवेट सेक्टर को इनवाइट करेगी BCCL
बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल जगजीवन नगर में 250 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा। इसके लिए बीसीसीएल अगले वीक प्राइवेट सेक्टर को इनवाइट करेगी करेगी। इसके लिए अगले वीक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया जायेगा।
- सेंट्रल हॉस्पीटल 250 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी होगा
धनबाद। बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल जगजीवन नगर में 250 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा। इसके लिए बीसीसीएल अगले वीक प्राइवेट सेक्टर को इनवाइट करेगी करेगी। इसके लिए अगले वीक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया जायेगा। अपनी पसंद बताने के लिए प्राइवेट सेक्टर के पास 15 दिन का टाइम होगा। यदि किसी बड़े ग्रुप ने इसमें रुचि दिखाई तो आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।
बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह की ओर से उक्त योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। डीपी पीवीआरकेएम राव व जीएम (सिविल) बीएस घोष ने इस संदर्भ में आगे की प्रक्रिया के लिए सेंट्रल हॉस्पीटल का निरीक्षण किया।उन्होंने हॉस्पीटल कैंपस का भ्रमण किया और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की संभावनाओं की जानकारी ली।
सेंट्रल हॉस्पीटल के सीएमएस डॉ. आरके ठाकुर का कहना है कि एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट में हमारी एक मात्र शर्त यह होगी कि हॉस्पीटल बीसीसीएल स्टाफ का इलाज सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस) के तहत करे। फिलहाल कोल इंडिया व बीसीसीएल से जो भी हॉस्पीटल इंपैनल हैं वे गवर्नमेंट रेट पर ही यहां से रेफर किये गये बीसीसीएल स्टाफ का इलाज करते हैं। उन्होंने बताया कि सेंट्रल हॉस्पीटल 500 बेड का है। इसमें 250 बेड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को दिये जा सकते हैं। बीसीसीएल मैनेजमेंट की कोशिश है कि कर्मचारियों को धनबाद में ही न्यूरो, कार्डिएक, कोंकोलॉजी (कैंसर), नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी, यूरोलॉजी जैसी बीमारियों का इलाज धनबाद में ही संभव हो।
मॉड्यूलर किचन बनेगा
डीपी ने निरीक्षण के दौरान सेंट्रल हॉस्पीटल के किचन का भी दौरा किया। उसमें सुधार कर उसे मॉड्यूलर किचन बनाने का निर्देश दिया। डॉ. ठाकुर के अनुसार बिल्डिंग 70 वर्ष पुराना है। ऐसे में अब इसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता है। डीपी ने तत्काल इसमें सुधार का निर्देश दिया है। सेंट्रल हॉस्पीटल के रंगरोगन हुए सात वर्ष हो चुके हैं। डीपी व जीएम सिविल ने हॉस्पीटल मैनेजमेंट के प्रोपोजल को मानते हुए अपने दौरे में इसके रंगरोगन को स्वीकृति दे दी। यह काम भी जल्द शुरू किया जायेगा। बाइक स्टैंड में शेड बनाने के प्रोपोजल को भी स्वीकृति दी गयी है।